Spread the love

आष्टा। भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सभा के लिए नगर से सैकड़ों लाड़ली बहनों को आधा दर्जन बसों में बैठाकर भोपाल के लिए विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना,नपाउपाध्यक्ष

प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षद डाॅ. सलीम खान, कमलेश जैन,तारा कटारिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 12 बजे नगरपालिका के सभाकक्ष में उपस्थित लाड़ली बहनाओं को दिखाया गया।


इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे प्रदेश के मुखिया प्रत्येक वर्गो का ध्यान रखकर की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करते है। प्रदेश की मातृशक्ति अपने आपमें मजबूत बने, किसी के सहारे की आवश्यकता न पड़े

इसी को ध्यान में रखकर लाड़ली बहना जैसी महत्वाकांक्षी योजना प्रारंभ की जिसका सवा करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों को लाभ मिल रहा है। आ रहे रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा प्रदेश की करोड़ों लाड़ली बहनों को 250 रूपये योजना से पृथक सिंगल क्लिक के माध्यम से सीधे बैंक खातों में डाले जा रहे है। रक्षाबंधन पर्व की आप सभी बहनों को अग्रिम बधाई शुभकामनाएं।


मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने लाड़ली बहना कार्यक्रम में उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निकाय स्तर पर भी मातृशक्तियों के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं सुचारू रूप से निरंतर चल रही है। जैसे स्व.सहायता समूह, स्वरोजगार योजना, पीएम स्वनिधि योजना, गणवेश सिलाई योजना आदि शामिल है।

आप अपनी जागरूकता दिखाकर शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेकर अपने आपको सुदृढ़ बनाए, आत्म निर्भर बनाए। इस अवसर पर सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, महिला बाल विकास अधिकारी संदीप रूहल, मनीष श्रीवास्तव, अरूण श्रीवास्तव, सामुदायिक संगठक पार्वती शर्मा, मोहम्मद इसरार, विनोद सांगते, पप्पू खरे, संजय शर्मा, आशीष बैरागी, बनवारीलाल आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!