Spread the love

पंचायती राज व्यवस्था की नीव राजीव जी का सपना था जितेंद्र शोभाखेडी

आष्टा । ब्लॉक कांग्रेस द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जयंती कम्युनिटी हॉल में मनाई गई । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जितेंद्र शोभाखेड़ी ने कहा कि पंचायती राज की नींव स्वर्गीय राजीव जी ने रखी थी । पंचायती राज व्यवस्था मजबूत नहीं होगी तब तक निचले स्तर तक लोकतंत्र नहीं पहुंच सकता ।

संगठन गुट-कांग्रेस आष्टा

उन्होंने अपने कार्यकाल में पंचायत राज व्यवस्था का पूरा प्रस्ताव तैयार कराया 73 वे और 74 वे संविधान संशोधन के जरिए पंचायती राज व्यवस्था का उदय हुआ । जब कंप्यूटर क्रांति के जनक राजीव जी का मानना था कि विज्ञान और तकनीक की मदद के बिना उद्योगों का विकास नहीं हो सकता भारत में कंप्यूटर क्रांति लाने का श्रेय भी राजीव जी को जाता हे ।

सभी किराना दुकान पर उपलब्ध-नाम से मांगे

उक्त कार्यक्रम में ज़िला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, मेंहरवान सिंह मुंदीखेडी,राधेश्याम दलपति,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र शोभाखेडी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू, ग्रामीण अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी,नरेन्द्र कुशवाह, सुनील कटारा,अर्जून मानाखेड़ी, कमल सेठ, खालिद पठान

,कमल सिंह चौहान ज़िला पंचायत सदस्य, एच आर परमाल घनश्याम जांगड़ा, मनोहर पंडितिया,कृपाल मालवीय, बाबूलाल मालवीय,डॉ एजाज खान, सन्नवर खान, फेज उद्दीन,टोनी कोठारी, रविन्द्र गुप्ता, हरी मेवाडा, मनीष खत्री, रविन्द्र गुप्ता,देवराज परमार, जगदीष द्रविड़,शंकर सोनी, विजय पाटीदार, बंशी बांबे फेज उद्दीन,देवराज परमार, जगदीष द्रविड़,शंकर सोनी, विजय पाटीदार, कमल बडलिया आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।

दूसरा गुट-कांग्रेस आष्टा

आज भी कांग्रेस दो गुटों में बंटी नजर आई। एक गुट ने जहां कार्यक्रम कम्युनिटी हाल में किया वही दूसरा गुट उसमे शामिल नही हुआ। दूसरे गुट ने आज अपने नये कांग्रेस कार्यालय एमपी ट्रैवल्स बस स्टैंड आष्टा पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं हमारे लाडले नेता स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जयंती मनाई। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। दूसरे गुट के कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ नेता उपस्तिथ रहे

“वेयरहाउस ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का गठन”

क्षेत्रीय गोडाउन संचालकों की समस्याओं के चलते ड्रीम रिसोर्ट में हुआ। एकत्र गोडाउन मालिकों ने गोडाउन संचालन में आ रही परेशानियों से एक दूसरे को अवगत कराया। आ रही दिक्कतों से सामूहिक रूप से बुलंद नारा करते हुए एक सशक्त संगठन का गठन किया।

उक्त बैठक में उपस्थित बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश सचिव श्री छोटे राम जी चौहान की अध्यक्षता में “एसोसिएशन ऑफ वेयरहाउस ऑनर्स आष्टा” का गठन किया गया। जिसमें भूरू मुकाती ने अध्यक्ष हेतु अमृत वेयरहाउस संचालक श्री अनार सिंह ठाकुर के नाम का प्रस्ताव रखा। जिस पर उपस्थित सभी गोडाउन मालिकों ने समर्थन कर सर्वसम्मति प्रदान की।


संयोजक – संजय सोनी बंटू,
संरक्षक – प्रेमकुमार राय, मुकेश बड़जात्या, परवेज अली, जितेंद्र धारीवाल, राजेश बनवट, देवकरण राठौर,उपाध्यक्ष – नारायण मुकाती, प्रदीप राठौर,कोषाध्यक्ष – परवेज बैग
महामंत्री – अर्जुन बंटू सोनी,ब्लॉक सचिव – धर्मसिंह जी,सह सचिव – बंटी जायसवाल, महेंद्र वर्मा


संगठन सचिव – मनमोहन परमार, कमलेश मेवाडा, अमन अली, संतोष जायसवाल, योगेंद्र सिंह ठाकुर, भूपेंद्र सिंह ठाकुर,दर्शन पटेल, सत्येंद्र सिंह ठाकुर उपस्तिथ रहे। संचालन संजय सोनी बंटू ने,आभार प्रदीप राठौर ने व्यक्त किया।

error: Content is protected !!