Spread the love

आष्टा। सी.एम. राइज शासकीय उत्कृष्ट उमावि आष्टा के नवीं कक्षा आई.टी. के छात्र ऋषभ पाटीदार ने स्टार्स प्रोजेक्ट अंतर्गत जिला स्तरीय कौशल प्रदर्शनी सीहोर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र ने बेटरी चलित सायकल बनाई है, जिसकी लागत लगभग 8 हजार रूपयें है, और यह सड़क पर चलाई भी जा सकती है।

सी.एम. राइज़ विद्यालय के प्राचार्य सितवत खान ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टार्स योजना 2021 में भारत सरकार द्वारा प्रारंभ की गई है। जिसका उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र का विकास करना है। STARS का अर्थ है विज्ञान में परिवर्तनकारी और उन्नत अनुसंधान के लिए योजना। यह भारत विज्ञान संस्थान बैंगलोर द्वारा प्रबंधित किया जाता है, इस योजना के लिए 250 करोड़ रूपयें की राशि स्वीकृत की गई है। जिसका उपयोग 500 विज्ञान परियोजनाओं को सब्सिडी देने के लिए किया जा रहा है।


जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्पूर्ण सीहोर जिले से 23 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की थी, जिसमें चयन समिति द्वारा ऋषभ पाटीदार के वर्किंग मॉडल को प्रथम स्थान प्रदान करते हुए डिप्टी कलेक्टर अर्पित गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति अध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई, जिला परियोजना समन्वयक आर.आर. उईके द्वारा छात्र को पांच हजार रूपयें की राशि प्रदान कर ट्रॉफी भी प्रदान की गई।
विद्यार्थी को आई.टी. के वॉकेशनल ट्रेनर आशीष विश्वकर्मा द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया।


सी.एम. राइज़ विद्यालय आष्टा के प्राचार्य सितवत खान एवं विद्यालय के शिक्षक विष्णुप्रसाद पंवार, असमा खानम, विष्णु प्रसाद धाकड़, अंत्येश धारवां, सम्राट ढोके, पदमा परमार, आरती विश्वकर्मा, पवन कुमार राया, जितेन्द्र मेवाड़े, धर्मेन्द्र मेवाड़ा, निहायत मंसूरी, अमिता सोनी, नमीता लोवंशी, रघुवीर सिंह, गौतम चौरसिया, प्रीति शर्मा, अंजू क्षत्रि, डॉ. जितेन्द्र आर्य, भूपेन्द्र शिंदे, जितेन्द्र धनवाल, लीला भिलाला, मोनिका जैन, नेहा अंसारी, मनोज कुमार करमोदिया,

डॉ. दीक्षा खंडेलवाल, मो. इमरान, विनय कुमार तिवारी, सपना यादव, तेजपाल सिंह, अभिलाषा श्रीवादी, वीरेन्द्र सिंह, राम सिंह, नीता जैन, रामेश्वर दामड़िया, विजय हाटेकर, निर्मलदास बैरागी, दिनेश गहरवाल, गौरीशंकर मालवीय, हुकुमचंद, शशि बिंजवा, ज्योति मंडलोई, ज्योति चौहान, अनिल पटेल, डी.एस. मांडवा, कमलेश कुमार वर्मा, मुकुंद सिंह बरोड़िया, एस.के. सिंगारिया, राजेश राठौर आदि ने बधाई देते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।

error: Content is protected !!