Spread the love
ऐसे विज्ञापनो के लिये संपर्क करे…

आष्टा। शहर अब दूधिया रोशनी से चमकने लगा है इसके लिए नगर पालिका द्वारा शहर के मुख्य मार्ग पुराना इंदौर-भोपाल पर लगे विद्युत पोलों एलईडी लाइट लगाने के साथ ही दूधिया रोशनी से जगमग हुआ है।

उक्त कार्य का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षदगण कमलेश जैन, डाॅ. सलीम, जाहिद गुड्डू, रवि शर्मा, अतीक कुरैशी, तेजपाल मुकाती, मेहमूद अंसारी, तेजसिंह राठौर द्वारा किया गया।


इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने सीएमओ राजेश सक्सेना, एवं नपा के विद्युत अमले का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उक्त मार्ग नगर का मुख्य मार्ग है हर कभी अंधेरा रहता था, जिसके कारण आवागमन में राहगीरों एवं वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उच्च गुणवत्ता की एलईडी के लगने से अब अंधेरा तो मुक्त हुआ है, वहीं राहगीरों की राह भी आसान हुई है।


मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि मस्जिद के समीप से लेकर दरगाह तक सभी विद्युत पोलों पर एलईडी लाईट लगाई गई है। नगर के विकास के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर के सभी मुख्य मार्गो में जहां नगरपालिका की सीमा प्रारंभ होती है वहा-वहा स्थानों को चिन्हित कर पोलों पर एलईडी लगाने का कार्य किया जाएगा।

शहर के विकास लिए परिषद एकजुट होकर कार्य कर रही है। शहरवासी को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए भी डोर टू डोर कूड़ा-कर्कट उठाने का कार्य जारी है। इस अवसर पर सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, आदित्य तलनीकर, मोहम्मद इसरार, रमेश यादव, सर्वेश भट्नागर, आशीष बैरागी, समर अली, अभिषेक कुशवाह, लाड़सिंह ठाकुर, राकेश आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!