Spread the love

सीहोर । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में पूरे हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

इस मौके पर हर्ष फायर हुए और रंगीन गुब्‍बारे छोड़े गये तथा मध्‍यप्रदेश गान की प्रस्‍तुति दी गई। समारोह में मंत्री श्री डंग ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। मंत्री श्री डंग ने परेड का निरीक्षण कर सभी परेड कमांडरो से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह,एसपी मयंक अवस्थी भी साथ में थे।


परेड के पश्चात अनेक शासकीय एवं अशासकीय स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को मुख्य अतिथि द्वारा शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस एवं अन्य सेवाओं के अधिकारी कर्मचारियों तथा परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

“खूब मन लगाकर पढ़ाई करें सभी विद्यार्थी- मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग
मंत्री श्री डंग ने विद्यार्थियों के साथ किया मध्यान्ह भोजन”

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री हरदीप सिंह डंग जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में शामिल हुए।

कार्यक्रम के पश्चात मंत्री हरदीप सिंह डंग सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक शाला रफीकगंज में विद्यार्थियों के साथ मध्यान्ह भोजन किया।

इस दौरान विधायक करण सिंह वर्मा, विधायक सुदेश राय, कलेक्टर प्रवीण सिंह, एसपी मयंक अवस्थी,जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय,जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी गोपालसिंह,नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर,जसपाल अरोरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

You missed

error: Content is protected !!