Spread the love

आष्टा । संस्कृति विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार जिले में 13 से 15 अगस्त 2023 की अवधि में “हर घर तिरंगा’ अभियान के क्रियान्वयन के निर्देश कलेक्टर प्रवीण सिंह ने दिए हैं। अभियान के अंतर्गत आज एसडीएम आनन्दसिह राजावत के नेतृत्व में नगर के उत्कृष्ट विद्यालय से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।

प्रातः उत्कृष्ट विद्यालय से तिरंगा रैली प्रारम्भ हुई जो भोपाल नाका,नया बस स्टैंड,अस्पताल चौराहा,परदेशीपुरा चौराहा,बुधवारा,शास्त्री कालोनी,मुकाती पेट्रोल पम्प, टॉकीज चौराहा से विद्यालय में समाप्त हुई।

रैली में एसडीएम आनन्दसिह राजावत,तहसीलदार नीलम परसेंडिया,महिला बाल विकास विभाग के संदीप रूहल,सीएमओ राजेश सक्सेना,बीईओ अजबसिंह मेवाडा,बीआरसीसी तरुण बैरागी,नायब तहसीलदार मुकेश सांवले,चंचल जैन,जिला भाजपा के महामंत्री

धारासिंह पटेल,जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती,जनपद-नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,सोनू गुणवान,जनपद उपाध्यक्ष गजराज मेवाडा,कल्लु मुकाती,देवकरण पहलवान,मनीष धारवा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी,जनप्रतिनिधि,विद्यार्थी,पत्रकार उपस्तिथ रहे।


इस अवसर पर एसडीएम आनन्दसिह राजावत ने कहा है कि शासन निर्देशानुसार इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करना,

जन सामान्य में देशभक्ति की भावना जागृत करना तथा राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है। “हर घर तिरंगा” अभियान का क्रियान्वयन किया जाना हे। अंत मे बीईओ अजबसिंह मेवाडा ने सभी का सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!