आष्टा। सिविल अस्पताल आष्टा की रोगी कल्याण समिति की बैठक आज आष्टा विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। आज बैठक में रखे गये सभी प्रस्तावों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया की आष्टा हाईवे पर इंदौर भोपाल के मध्य स्तिथ है,आष्टा अस्पताल में सबसे अधिक एक्सीडेंट के केश आते है,दुर्घटना में गम्भीर घायलों को आष्टा से सीहोर,भोपाल, इंदौर उच्च इलाज के लिये रेफर किया जाता है,अगर आष्टा में ट्रामा सेंटर स्वीकृत होता है तो गम्भीर घायलों को तत्काल आष्टा में उच्च इलाज मिल सकता है। बैठक में निर्णय लिया कि आष्टा में ट्रामा सेंटर की स्वीकृति सरकार से मिले इसके लिए आष्टा से प्रस्ताव विभाग की ओर से भेजा जाये। आज आष्टा अस्पताल में डाक्टरो की कमी दूर करने,महिला चिकित्सक की नियुक्ति,अति आवश्यक उपकरण,मशीनों की भी मांग भेजी जाये।
आष्टा विधायक श्री मालवीय ने समिति की बैठक में भरोसा दिया की वे शासन से आष्टा को अधिक से अधिक स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के पूरे प्रयास करेंगे।
आष्टा जो की हाईवे पर एक एक्सिडेंटल झोन के रूप में जाना जाने लगा है,यह ट्रामा सेंटर खुलना चाहिये ।बैठक में आष्टा एसडीएम विजय कुमार मंडलोई,बीएमओ डॉ प्रवीर गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्तिथ थे।