आष्टा। जो परिवार, समाज ,बस्ती संपन्न है उनकी दीपावली तो खुशियां लेकर आती है, परंतु आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार, समाज, बस्ती का उत्साह ऐसे अवसरों पर फीका पड़ जाता है। उनमें उदासीनता व्याप्त रहती है।
गरीब सेवा बस्ती अलीपुर जिसमें मजदूर ,कामगार वर्ग निवास करता है एवं जो कोरोना महामारी के कारण बेरोजगार होने से आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है ,जिनके लिए त्यौहार तो क्या दो समय का भोजन मुश्किल हो रहा है , इनरव्हील क्लब ने ऐसी ही एक स्थानीय बस्ती अलीपुर मे जाकर सभी बस्ती निवासियों को मिठाई भेंट कर दीपावली उत्सव- मिलन समारोह मनाया।
बच्चों द्वारा पटाखे मांगे जाने पर उन्हें समझाइश दी गई कि पटाखे वायु प्रदूषण के साथ आप लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक रहते हैं ,अत: हमें पटाखे नहीं चलाना चाहिए। बच्चों ने इनरव्हील क्लब के अध्यक्ष चंदा जैन सहित टीम की इस बात को सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि हम कभी भी पटाखे नहीं चलाएंगे।
डॉ चंदा जैन ने कोविड से बचाव के लिये मास्क जरूरी है ,यह बस्तीवासियों को समझाया गया। इनरव्हील क्लब की टीम ने इन सबके बीच मिठाइयों व अन्य सामान देकर खुशी से त्योहार मनाया। बस्ती वासियों ने इनरव्हील क्लब का आभार माना।
उक्त कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष डा.चन्द्रा जैन, आयएसओ नवदीपकौर, कोषाध्यक्ष रीना शर्मा एवं सदस्याएं उपस्थित थी।