Spread the love


“कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की 470 छात्राओं की आंखों की
जांच कर 49 को चश्मे के नंबर दिए”

अध्ययन के दौरान आंखों में परेशानी आने की जानकारी जब शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी विद्यालय के प्राचार्य को मिली तो उन्होंने विद्यालय के महेंद्र सिंह मालवीय को अवगत कराया,उन्होंने सिविल अस्पताल में वरिष्ठ नेत्र सहायक अतुल उपाध्याय से संपर्क किया और उन्होंने सभी छात्राओं की आंखों की जांच स्वयं एवं सहायक सुरेश सेन से कराकर जिन छात्राओं की आंखों में अध्ययन के दौरान परेशानी आ रही थी उन्हें चश्मे के नंबर दिए गए।

सभी छात्राओं ने बीएमओ डॉ सुरेश कुमार माहोर एवं नेत्र सहायक अतुल उपाध्याय का आभार भी व्यक्त किया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया । जिसमें 470 छात्रों में से 65 को नेत्र की परेशानियां पाई गई और 49 छात्राओं को चश्मे का नंबर दिया गया । जिन्हें निशुल्क चश्मा प्रदान किया जाएगा । इस अवसर पर सिविल अस्पताल आष्टा के बीएमओ डॉक्टर सुरेश कुमार माहोर भी उपस्थित थे । नेत्र परीक्षण का कार्य अतुल उपाध्याय वरिष्ठ नेत्र चिकित्सा सहायक एवं श्री सुरेश सेन द्वारा किया गया।

“नव नियुक्त केशशिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष श्री वर्मा का किया भव्य स्वागत”

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्दकिशोर वर्मा के आष्टा नगर आष्टा आगमन पर,जिन्हें हाल ही में केशशिल्पी बोर्ड मध्यप्रदेश का अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) पद पर पुनः नियुक्त किया गया है का स्थानीय गुजराती सेन समाज के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर महामंत्री

पवन वर्मा (बुल्लु) के नेतृत्व में श्री वर्मा का बायपास पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर रोहित सेन, अजय सेन, अनिल सेन, रितिक सेन, सोहन सेन, निलेश परमार, गौरव सेन, मोहित सेन, संदीप सेन, राहुल सेन, मनोज सेन, रवि सेन, हेमराज सेन, सुनील सेन आदि काफी संख्या में समाज के बंधुवर उपस्थित रहे।

You missed

error: Content is protected !!