Spread the love

आष्टा । जिन शासन के बाइसवें तीर्थंकर यदुवँशीय हरिवंश के तिलक नेमिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों द्वारा पूर्ण भक्ति भाव से मनाया । प्रातः काल नगर के समस्त जिनालयों में श्रद्धालु गण हाथों में अस्टद्रव्य लेकर मोक्ष फल समर्पित करने मंदिर पहुचे,ओर नेमिनाथ भगवान की आराधना की गई ।


नगर के साई कॉलोनी में नव निर्मित श्री नेमिनाथ जिन मन्दिर में प्रथम बार मूलनायक भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व पर बड़े ही धुम धाम से भजनभक्ति के साथ मनाया गया ।
प्रथम शांतिधारा एवं अभिषेक करने का सौभाग्य राजेश जैन गंज,


सन्तोष जैन नीलबड़,महेंद्र कुमार जैन शिक्षक ,डॉ नवीन जैन,डालचंद जैन प्रशांत जैन मेहतवाड़ा,मुकेश जैन ,पारस जैन,राजेन्द्र जैन नयन जैन,सजंय जैन किला भूपेंद्र जैन,मनोज ने वही मोक्षफल समर्पित करने का सौभाग्य राजकुमार जैन,निर्मल कुमार जैन को प्राप्त हुआ।

श्रावक श्राविकाओं द्वारा सामूहिक निर्वानकाण्ड का वाचन कर मोक्ष फल समर्पित किया गया । आयोजन में बड़ी सँख्या में श्रावक श्राविकाएं मौजूद थे ।


कार्य्रकम के पश्चात श्री नेमिनाथ जिन मन्दिर सेवा संघ द्वारा प्रभावना वितरण किया गया ।

“जय जिनेंद्र महिला मंडल भक्ताबंर जी का पाठ कर आचार्य विद्यासागर महाराज का 56 वां दीक्षा महोत्सव मनाया”

श्री चंद्रप्रभु मंदिर के जय जिनेंद्र महिला मंडल द्वारा शनिवार को मंडल की श्रीमती शोभा विनोद जैन के निवास पर भक्तांबर जी का पाठ एवं संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के 56 वें दीक्षा महोत्सव को बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया।

इस अवसर पर जय जिनेंद्र महिला मंडल की टीम ने बड़े भक्ति भाव के साथ भक्तांबर जी का पाठ करने के पूर्व भगवान आदिनाथ जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया एवं भगवान की आरती तथा भजन भी संगीतमय किए ।

इस अवसर पर जय जिनेंद्र महिला मंडल की अध्यक्ष सुनीता अष्टपगा एवं पदमा कासलीवाल ने कहा कि इस भारत की पावन भूमि पर चलते फिरते तीर्थ एवं भगवंत के रूप में आचार्य विद्यासागर महाराज का सानिध्य सभी को मिल रहा है ।

उनके दीक्षा महोत्सव के अवसर पर हम भगवान से यही कामना करते हैं कि उन्हें उनके लक्ष्य की प्राप्ति हो। इस अवसर पर पुष्पा टोंगिया, पदमा कासलीवाल, श्रद्धा गंगवाल, शोभा जैन, शकुंतला छाजेड़,अंजू जैन, ऊषा जैन, सरिता जैन ,ममता जैन, आयुषी जैन ,पायल जैन आदि उपस्थित थी।

You missed

error: Content is protected !!