Spread the love

आष्टा । नगर परिषद कोठरी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 अन्तर्गत सशक्त नारी, सशक्त परिवार, सशक्त समाज, सशक्त प्रदेश, सशक्त देश के उद्देश्य से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना जो एक सामाजिक क्रांति है जिसमें महिलाओं का आर्थिक स्वावंलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं उसे बनाये रखना, परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करना है।

उक्त योजना अन्तर्गत नप कोठरी में 1944 लाड़ली बहनों का पंजीयन किया गया । जिनका स्वीकृति पत्रों का वितरण नगर परिषद कोठरी की अध्यक्ष श्रीमति नगीना राधेश्याम दलपति, उपाध्यक्ष प्रीति चन्द्रवंशी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी कैलाशचन्द्र कर्मा, द्वारा किया गया । इस अवसर पर पार्षदगण ललता विजय सिंह, सीमा मुकेश भेण्डी, ऋचा संजय पटेल, सीमा जितेन्द्र आजाद, रितु शिशुपाल, देवकरण बकोरिया, राजपाल खेरी,

मदनलाल वर्मा ,मनीषा दिनेश चौधरी, भाग्यश्री रितेश पटेल, सीमा जगदीश मेंचन, बबीता धरमसिंह, कर्मचारी सुरेन्द्र सिंह कुशवाह, जितेन्द्र वर्मा, दिनेश वर्मा महेन्द्रपाल, लव नागौरी, सतीश बरेठा, राकेश वर्मा, रितिक वर्मा, निहालचन्द्र वर्मा, संदीप पटेल,सुनील दुबे, नीरज वर्मा, आगंनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका सृष्टि जेैन कमला वर्मा, रितु गुप्ता, सीमा मालवीय, मीना परमार, लक्ष्मी सेन, भूरी बाई, राजकुवंर मालवीय आदि उपस्थित रहें।

You missed

error: Content is protected !!