Spread the love

सीहोर । जिले के ग्राम मुंगावली की रहने वाली ढाई साल की मासूम बच्ची सृष्टि पिता श्री राहुल कुशवाह दोपहर एक बजे बोरवेल में गिर गई। बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। एसडीईआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और सृष्टि को बोरवेल से निकालने की कार्यवाही प्रारंभ कर की ।

सृष्टि को बोरवेल से निकालने का रेस्क्यू कार्य अभी जारी है। एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। बोरवेल के अंदर पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। राहत एवं बचाव कार्य में 6 पोकलेन मशीनें, जेसीबी तथा डंपर निरंतर काम कर रहे हैं। घटना स्थल पर एंबुलेंस सहित अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध है।

प्रभारी कलेक्टर श्री आशीष तिवारी, एसपी श्री मयंक अवस्थी, डीआईजी श्रीमती मोनिका शुक्ला सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की सूचना मिलते ही तुरंत जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात की और सृष्टि को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए।

You missed

error: Content is protected !!