आष्टा । गोवर्धन उत्सव भगवान श्रीकृष्ण के अवतार के बाद द्वापर युग मे प्रारम्भ हुआ है।
इस दिन गोधन यानी गायों की पूजा देवी लक्ष्मी का स्वरूप मानकर की जाती है।
यह पर्व पशुधन के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
इस दिन गोवर्धन पूजा कर प्रार्थना करे।
इसी कामना के साथ सभी ने एक दूसरे को गोवर्धन एवं अन्नकूट महोत्सव की आत्मीय मंगलमय शुभकामनाएं दी।
?गोवर्धन पूजन पर विशेष?
-भगवान श्रीकृष्ण का पूजन की
-गोधन की पूजन की गई
-घर पर अन्नकूट का आयोजन किया
-मॉ लक्ष्मी की पूजन के उपरांत पूजित लक्ष्मी को घर की वरिष्ठ महिला के हाथ मे देकर चरण स्पर्श कर बड़ो से आशीर्वाद लिया
गोवर्धन पूजन आष्टा हैडलाइन के कैमरे से..