आष्टा । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर ब्लॉक कांग्रेस आष्टा द्वारा श्रद्धांजलि सभा कम्युनिटी हॉल नया बस स्टैंड आष्टा पर आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धा पूर्वक याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर ने कहा कि राजीव गांधी जी वास्तव में देश के 21 वी सदी के स्वप्न दृष्टा थे । उन्होंने भारत देश 21वीं सदी मैं किस तरह की ऊंचाई पर जाएं का सपना देखा था, जिसकी शुरुआत उन्होंने संचार क्रांति एवं
पंचायती राज व्यवस्था लागू कर आम लोगों को अधिक अधिकार संपन्न बनाकर की थी । सही मायने में राजीव गांधी जी 21 वी सदी के भारत के स्वप्न दृष्टा थे । यदि वह हमें छोड़कर नहीं जाते तो आज वास्तव में भारत विश्व में नंबर वन पर पहुंच गया होता ।
हरपाल ठाकुर ने कहा कि राजीव जी ने कहा था कि भारत की परंपरा एवं संस्कृति सदियों पुरानी है परंतु भारत वास्तव में एक नौजवान देश है जहां विश्व में युवाओं की शक्ति सबसे ज्यादा है इसलिए हमें युवाओं को ध्यान में रखते हुए हमारे भविष्य की रणनीति बनाना चाहिए इसलिए ही उन्होंने हमारे देश के युवाओं को मतदान के अधिकार की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की
और साथ ही उन्होंने नवोदय विद्यालय की शुरुआत भी की ताकि हमारा युवा अच्छी एवं बेहतरीन सुलभ शिक्षा प्राप्त कर सके । महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर ने कहा कि राजीव गांधी के कारण ही आज मेरे जैसी लाखों महिलाओं को अनेक संस्थाओं में चुनकर आने का मौका मिला उनकी सोच के कारण ही देश में पंचायती राज व्यवस्था लागू हुई और उसके अंदर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई ।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी ने कहा कि राजीव गांधी के सपनों को पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करना होगा और उसी क्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में नारी सम्मान योजना लागू की है जिसके अंतर्गत प्रदेश की प्रत्येक महिला को 1500 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा तो हम सब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिलकर नारी सम्मान योजना के फार्म अधिक से अधिक भरवाना है ।
उपरोक्त अवसर पर हरपाल ठाकुर सदस्य एआईसीसी जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर जीतेंद्र शोभाखेड़ी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस आष्टा,मेहरबान सिंह मुंडीखेडी शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू ,महेश मुंडीखेड़ी ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे। राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता नदारत रहे।
“पुण्यतिथि पर आयोजित पूरे कार्यक्रम में गुलाबबाई ठाकुर राजीव गांधी के फोटो के आगे, फोटो के चक्कर मे बैठी रही”
कांग्रेस के कार्यक्रमो में अव्यवस्था,सेल्फी,फोटो सेशन आदि को लेकर कार्यक्रमो का बिगड़ना कोई नई बात नही है । कई बार ऐसे सेल्फ़ीबाज, फोटोबाज नेताओ को बड़े नेताओं ने सार्वजनिक रूप से फटकार भी लगाई लेकिन “हम नही सुधरेंगे” की तर्ज पर आज भी ये नजारा देखने को मिला। आज राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर ब्लॉक कांग्रेस ने कम्युनिटी हाल में श्रद्धाजंलि का कार्यक्रम रखा।
इस कार्यक्रम में फोटो के चक्कर मे कांग्रेस नेत्री पूरे समय जब तक वक्ताओं ने उद्बोधन दिया तब तक पूरे समय कांग्रेस नेत्री गुलाबबाई ठाकुर जो की कांग्रेस की एक जिम्मेदार नेत्री है भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के चित्र के आगे पूरा चित्र दबा कर बैठी रही,शायद इस लिये की फोटो खेंचे जाये तो भले ही राजीव गांधी जी का फोटो ना आये पर उनका फोटो जरूर आ जाये वहां भाई वहां..!