आष्टा। कुछ दिनों पूर्व आष्टा में शाम से रात तक चली तेज हवा आंधी,बारिश में कई पेड़,पोल,बिधुत लाइन टूटे,उखड़े,भारी नुकसान के साथ घंटो पूरा नगर अंधेरे में डूबा रहा था, घण्टो बाद बिजली चालू हुई थी। तब नगर के बड़ा बाजार में वर्षो पुराने पीपल के पेड़ से ऊपरी कुछ बड़ी डगाले टूट कर ऊपर ही अटक गई थी।
जो कभी भी नीचे गिर कर किसी भी घटना को अंजाम दे सकती है। इसको लेकर बड़ा बाज़ार के नागरिको ने राजस्व,नगर पालिका,बिधुत मंडल को सूचना दे दी लेकिन किसी ने उक्त मामले को गम्भीरता से नही लिया और ना ही कोई कार्यवाही की। जिसका अंदेशा था आज वो घटना तो घटी जिसमे दो लोग बाल बाल बच गये ।
आज चली तेज हवा में पीपल पेड़ पर ऊपर अटकी बड़ी डगाल तेज हवा में नीचे चयन वस्त्रालय कल्याण सेठिया की कपड़ा दुकान पर खड़े बाइक से सवार आये दो ग्राहकों पर आ कर गिरी लेकिन बीच मे एक तार के आ जाने से इन दोनों ग्रामीणों को चोट नही आई।
बताया गया कि अभी भी कुछ डगाल ओर अटकी है,अगर अब भी समय रहते कोई नही जागा तो फिर कभी भी तेज हवा आंधी में वो डगाले नीचे आ कर कुछ भी कर सकती है.?