Spread the love

आष्टा । एक छोटे से ग्राम मेहतवाड़ा के युवा ने अपनी कला का आखिरकार दुबई में भी लोहा मंगवा ही लिया । ग्राम मेहतवाड़ा के दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष राहुल जैन को हेवैल्स आइडियल दुबई में शानदार प्रस्तुति देने पर प्रथम स्थान प्राप्त किया । आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया की जैन ने इंडियन आइडल विनर और सारेगामा बिनर सन्मुख प्रिया और आशीष के साथ दुबई के मंच पर परफॉर्मेंस देकर प्रथम स्थान प्राप्त कर चमचमाती हुई ट्राफी जीती ।

बधाई

एक छोटे से गांव से आये राहुल जैन ने जो शानदार प्रस्तुति दी उससे सभी जजेस काफी प्रभावित हुए और मंच से श्रोताओं से राहुल जैन के लिए तालियां बजवा कर दुबई में मेहतवाड़ा का राहुल के रूप में सम्मान कर आष्टा के साथ सीहोर का भी मान बढ़ाया है। युवा राहुल इससे पूर्व में भी अनेक प्रदेश राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं ।

विदेश में इस बार प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्राफी जीतने का इस ग्राम का यह पहला मौका है । जैन समाज और सोशल ग्रुप ने बधाई दी वही गांव का भी गौरव बढ़ाया । राहुल जैन की इस उपलब्धि पर मेहतवाड़ा के विमल कुमार जैन,संतोष कुमार जैन, पंकज कुमार, धर्म कुमार, विजय कुमार, राजकुमार जैन,

मनोज कुमार जैन, राजेश कुमार जैन, अजय जैन, जिनेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजकुमार,अके सिंह पतरा,रूप सिंह ठाकुर, राजेश शर्मा,सोभाल सिंह ठाकुर, मुकेश सोनी, मोहन मालवीय, सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन मालवीय, मोहन गुरुजी, पप्पू डॉ, धीरज सिंह ठाकुर, लखन मंडलोई, राहुल कुवर, दीपक राई सरदार ने बधाई दी ।

You missed

error: Content is protected !!