आष्टा । शुरू हुई भीषण गर्मी में कल 21 मई रविवार को सम्पूर्ण आष्टा नगर की बिधुत सप्लाय मेंटेनेंस के कारण बन्द रहेगा। मंडल के एई श्री एसपी सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की कल 21.05.2023 को 33 के.वी. आष्टा पोल रिप्लेसमेंट वर्क के कारण प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक सम्पूर्ण आष्टा नगर की बिधुत सप्लाय बंद रहेगी । सिंह ने बताया की आष्टा 33 के.वी. फीडर के अन्तर्गत आने वाले उच्च दाब उपभोक्ता श्री सीएमओ आष्टा , सीएमओ आष्टा (w/w) एवं मैसर्स सिविल सर्जन की लाइन भी उक्त कारण से बंद रहेगी।
33 के.वी लाइन पर पोल रिप्लेसमेंट एवं गवर्नमेंट हॉस्पिटल इमरजेंसी वर्क होने के कारण संपूर्ण आष्टा शहर की सप्लाई प्रभावित रहेगी,जारी सूचना अनुसार मेंटेनेंस के दौरान प्रमुख क्षेत्र न्यू बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड,बड़ा बाजार, बुधवारा, नज़र गंज,नई सब्जी मंडी, पुरानी सब्जी मंडी, गल्ला मंडी, किला, लंगापुरा, कॉलोनी चौराहा, शास्त्री कॉलोनी, मालवीय नगर, विजय नगर, इंदिरा कॉलोनी, चंदननगर, आदर्श कॉलोनी, अंजनी नगर, मेवाड़ा कॉलोनी, शान्ति नगर, मुकाती एवेन्यू, अमन रेसिडेंसी संपूर्ण अलीपुर डोराबाद, पीली खदान, भोपाल रोड, बाईपास रोड, रॉयल कॉलोनी, डाबरी कॉलोनी,अटल कॉलोनी, बजरंग कॉलोनी,एवं तहसील कार्यालय, कोर्ट परिसर, जनपद परिसर, नगर पालिका, थाना आष्टा, थाना पार्वती, की सप्लाई बंद रहेगी । मंडल के एई एसपी सिंह ने उक्त कारण से नगर के उपभोक्ताओं से होने वालीअसुविधा के प्रति अग्रिम में खेद व्यक्त किया है।