Spread the love

आष्टा । नगर के सेमनरी रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा की कक्षा 5वीं की छात्रा दिव्या राजपूत ने 85.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान किया प्राप्त, वही जिया जायसवाल ने 82.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं नितिन वर्मा ने 78.5% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अनंत अजनोदिया ने 77%, शुभम काटकर ने 76.5%, भूमिका मितवाल ने 73.5%, प्रतिक उज्जैनिया ने 72.5%, आदेष-72.2%, प्रिया परमार-72.2%, कातिर्क ठाकुर-71.7%,चारवी उज्जैनिया ने 71%, जीत कुशवाह-70.2%, मानवी किलोदिया ने 69.7%, अयाज खान ने 69.5%, रनवीर सिंह ठाकुर ने 68.7%, अनुषा मालवीय-68.7%, मुआज खान ने 68.2%, चेतन सेन ने 67%,

विजेन्द्र परमार ने 66.2%, हादिर्क बोहरा ने 65.7%, राजवीर मितवाल ने 65.5%, अमित सोलंकी ने 64.7%, लक्ष्यप्रताप मेवाड़ा ने 63.7%, सुलेमान खान ने 63.2%, तेजस्वीनी मालवीय ने 63.2%, अक्षत सितोलिया ने 63.2%, साक्षी ठाकुर ने 62.7%, सिमरन यादव ने 61.2%, मो.दानिष ने 60.2%, लक्ष्मी रेकवाल ने 60% अंक प्राप्त कर 40 विद्यार्थियों में से 30 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में अंक प्राप्त किए।


वहीं कक्षा 8वीं की छात्रा साक्षी परमार ने 88.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान किया प्राप्त, वही साक्षी विश्वकर्मा ने 87.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं सफा खान ने 87.5% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एवं दक्ष चैहान ने 85.1%, संध्या चैहान ने 84.3%, रिया परमार ने 82%, मानवी सारसिया ने 79.6%, हषिर्ता मितवाल ने 76.5%, आदित्य परमार ने 75.8%, खुशी परमार ने 75.3%, कन्चन वर्मा ने 75.1%, वृन्दा साहू ने 75%, हर्ष कुशवाह ने 74%, अपिर्ता मेवाड़ा ने 73%, हर्ष ठाकुर ने 72.8%,प्रिन्स ठाकुर ने 72.3%,

जूही वर्मा ने 71.6%, आदित्य ठाकुर ने 70.8%, रिषिराज पाटिदार ने 70%, हंसराज जाट ने 68.3%, रिधिमा ठाकुर ने 68.1%, रवि मालवीय ने 67.6%, अंजली गोस्वामी ने 66%, अपिर्त मितवाल ने 65.3%, आरूषी परमार ने 65.3%, नमन ने 65.1%, हिमांशु परमार ने 64.8%, किृष्णपाल मेवाड़ा-64.8%, नीरज सपेरा ने 64.6%, अंकित ने 64.5%,

अनामिका यादव ने 64.3%, नमन जाट ने 64.1%, नितिन परमार ने 63.8%, अपिर्त मालवीय ने 63%, यश वर्मा ने 61.5% अंक प्राप्त कर 43 विद्यार्थियों में से 36 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में अंक प्राप्त किए।


इस अवसर पर मार्गदर्शक शंकर लाल परमार, कुंवर लाल परमार, एसएल परमार व भीम सिंह ठाकुर एवं समिति अध्यक्ष अभिषेक परमार, बी.एल. मालवीय, विकास चौरसिया, रवि पाठक, तेजराज मेवाड़ा, संदीप जोशी, राजेश बड़ोदिया, महेश मालवीय, रामचंद्र विश्वकर्मा, रजत धारवा, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया,

कविता ठाकुर, करिश्मा चौपड़ा, अंजलि चौरसिया, अंजु नावड़े, नीता सक्सेना, हेमलता पाटीदार, रचना ठाकुर, रंजना भूतिया आदि ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

You missed

error: Content is protected !!