Spread the love

आष्टा । पिछले दिनों आष्टा शहर में आंधी तूफान एवं आकाशीय बिजली गिरने के कारण पूरे शहर की बिधुत व्यवस्था प्रभावित हो गई थी,घटना दिवस को रात भर नगर के नागरिक अंधेरे में रहे,वही बिधुत मंडल के अधिकारियों कर्मियों ने ना रात देखी,ना बारिश और रात भर कड़ी मेहनत कर जैसे तैसे जितनी भी हो सकती थी व्यवस्था को बहाल किया।

कई क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट चार पांच दिन से बन्द थी। इसी कड़ी में सरकारी हॉस्पिटल के पीछे वाला ट्रांसफार्मर 315kv वाला जल गया था । विभाग द्वारा टेंपरेरी व्यवस्था कर 200kv का ट्रांसफार्मर रखा कर व्यवस्था को बहाल कर नागरिको को राहत दी। आज जले ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया 315 का ट्रांसफार्मर रखा गया है । इसके कारण आष्टा शहर की विद्युत सप्लाई करीब 2 घंटे तक बंद रखी गई थी।

जले ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर रखने,व्यवस्था में सुधार करने पर वार्ड 18 के नागरिको ने डीई श्री अजय कुमार वाघवानी, एई श्री एसपी सिंह,जेई श्री योगेश कुमार साहू एवं सभी मण्डल के कर्मियों,लाइन स्टॉप का आभार व्यक्त कर व्यवस्था बहाल करने के प्रति आभार व्यक्त किया ।

You missed

error: Content is protected !!