आष्टा। नगर की सर्वश्रेष्ठ शासकीय शिक्षक संस्था माॅडल स्कूल में विधायक रघुनाथसिंह मालवीय के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के विशेष आतिथ्य में निःशुल्क गणवेश व साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात्् शाला परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया।
गणवेश एवं साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान 99 विद्यार्थियों को गणवेश प्रदाय की गई, वहीं 14 विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने कहा कि निःशुल्क गणवेश वितरण से बच्चों में पढ़ाई के प्रति ललक पैदा होती है। विद्यालय में बच्चे एक गणवेश में होते हैं, जिससे उनमें ऊंच-नीच और अमीर-गरीब का भाव पैदा नहीं होता है। साथ ही उनमें अनुशासन और एकता का विकास भी होता है।
वितरण समारोह के विशेष अतिथि विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि गणवेश वितरण सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना से शिक्षा व्यवस्था में सुधार हुआ है। गणवेश से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों में समानता का बोध पैदा होता है। पूर्व की सरकारों के समय शिक्षा का स्तर बहुत ही लचर हुआ करता था न पाठ्यसामग्री का ठिकाना था न ही गणवेश आदि का। प्रदेश सरकार ने पहले शासकीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारा, वहीं बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता का भाव उत्पन्न हो इस हेतु गणवेश उपलब्ध कराई जा रही है।
पहले गांव सहित शहर की बेटियां स्कूलों के अभाव में व दूर-दराज स्कूल होने के कारण बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ देती थी, किंतु प्रदेश के मुखियां ने इस परेशानी को गंभीरता से लेते हुए बेटा-बेटियों के लिए साइकिल की व्यवस्था की अब दूर-दराज स्कूल दूर नही लगता। साथ ही कम आमदनी में अपना जीवन यापन करने वाले गरीब भाईयों के बेटा-बेटियों के लिए सीएम राईस जैसी अत्याधुनिक सर्वसुविधायुक्त स्कूलों का निर्माण किया गया, अपने नगर में भी ऐसी सर्वसुविधायुक्त स्कूल भवन का निर्माण जारी है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद रवि शर्मा, अजाबसिंह धांसू, सरपंच कृपालसिंह, विजय मेवाड़ा, अजय मालवीय सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।