Spread the love

आष्टा । भगवान राम के आदर्श एवं जीवनमूल्य भारत की मौलिक आत्मा हैं। भगवान श्रीराम ने अपने संपूर्ण जीवन से यह संदेश दिया कि पारिवारिक मूल्य एवं मर्यादापूर्ण जीवन जीना चाहिए। भगवान श्रीराम ने अपने वचनो के पालन के लिए राजपद् को त्याग वनगमन का मार्ग प्रशस्त किया।

सेंधव समाज की निकली शौर्य यात्रा

उन्होने अपने वनगमन में शोषित एवं पीडित वर्ग को सहारा देकर हर वर्ग को अपने साथ रखा तथा बुराईयो पर विजय प्राप्त की। हमें भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर यही संकल्प लेना चाहिए कि हमें उनके जीवन मूल्यो को आत्मसात् करने का प्रयास करना चाहिए।

हारदोललाला बाग में कन्या भोज एवं भंडारा

उक्त आशय के उद्गार म.प्र. कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने सैंधव युवा संगठन द्वारा भगवान श्रीराम की जयंती पर निकाली गई भव्य शौर्य यात्रा के स्वागत के अवसर पर व्यक्त किए।

कैलाश परमार मित्र मंडली द्वारा स्वागत सम्मान

गायत्री परिवार प्रमुख मोहन सिंह अजनोदिया एवं जिला कांगे्रस उपाध्यक्ष प्रदीप प्रगति ने इस अवसर पर शौर्य शोभायात्रा के अध्यक्ष तेज सिंह ठाकुर को भगवान श्रीराम दरबार की प्रतिमा भेट कर अभिनंदन किया। भगवान श्रीराम दरबार की आकर्षक झाॅकी का भी अभिनंदन किया गया। मान सिंह ईलाही, गोपाल सिंह ठाकुर, हरपाल सिंह ठाकुर, कुमेर सिंह ठाकुर मिट्ठूपुरा सरकार, वीजेन्द्र सिंह ठाकुर एसीसी, नरेन्द्र सिंह भाटी, वीजेन्द्र सिंह ठाकुर शासकीय अधिवक्ता, धीरज सिंह ठाकुर, योगेन्द्र सिंह ठाकुर, पुष्पेन्द्र सिंह ठाकुर, शैलेन्द्र सिंह ठाकुर आदि का भी साफा बांधकर सम्मान किया गया।

“सेंधव क्षत्रिय राजपूत समाज चल समारोह का ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वागत”

रामजन्म उत्सव के उपलक्ष में सेंधव क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा आष्टा नगर में भगवान श्री राम जी की झांकी के साथ चल समारोह निकाला गया जिसका ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वागत किया गया स्वागत करने वालो में हरपाल ठाकुर गुलाब भाई ठाकुर आष्टा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र शोभाखेड़ी नागर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू जगदीश चौहान सुनील कटारा शैलेंद्र ठाकुर टोनी कोठरी अजय ठाकुर शाहिद टेलर भीष्म ठाकुर दिलीप आवले एन के यादव कमल बडलियां अरविंद इलाही अजय भाटी योगेंद्र खेड़ी नरेंद्र भाटी मकसूद खान राहुल ठाकुर सरपंच गोलू ठाकुर हरेंद्र ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे

ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी ने किया स्वागत

“सांई बाबा की निकली पालकी किया स्वागत”

सांई मन्दिर में हवन ग्यारी,महाआरती,भंडारा

आज रामनवमी पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सांई कालोनी स्तिथ सांई मन्दिर पर हवन,महाआरती,भंडारा आदि के धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। शाम को मंदिर से बाबा की पालकी निकली जिसका नगर में भव्य स्वागत हुआ। पालकी में बड़ी संख्या में भक्त उपस्तिथ हुए। रात्रि में महाआरती हुई। बुधवारा में पालकी का वार्ड 18 की पार्षद लता कल्लु मुकाती के नेतृत्व में मंदिर के प्रमुख कांतिभाई पटेल,सीताराम यादव,गोपाल कुशवाह,राजकुमार गुप्ता,मनोज कुशवाह का स्वागत सम्मान किया।

सांई मन्दिर प्रमुख कांतिभाई का स्वागत सम्मान

“श्रीराम मंदिर में हुई महाआरती”

श्रीराम मन्दिर में महाआरती

आज रामनवमी पर बुधवारा स्तिथ श्रीराम मंदिर को भव्य आकर्षक रूप से सजाया गया। दोपहर में 12 बजे भगवान श्रीराम की महाआरती हुई जिसमें सैकड़ो नागरिक,भक्त शामिल हुए। वही हारदोल लाला सीतलामाता मन्दिर पर भी आज कन्याभोज के साथ भंडारे का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। भँवरा स्तिथ मॉ इलाही माता मंदिर में भी आज प्रातः 5 बजे से महाआरती में हजारों नागरिक शामिल हुए। आज सभी स्थानों पर विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी गोपालसिंह, नपा अध्यक्ष हेमकुंवर मेवाडा,विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,सोनू गुणवान सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने भी पहुच कर कार्यक्रमो में भाग लिया।

महाआरती में उमड़ा भक्तों का सैलाब

“धर्मेंद्र जैन आदिनाथ पुलक मंच मेन के अध्यक्ष निर्वाचित”

अखिल भारतीय पुलक मंच मेन शाखा आष्टा के चुनाव अध्यक्ष जितेंद्र जैन जेके की अध्यक्षता में संपन्न हुए। जिसमें सर्वसम्मति से धर्मेंद्र जैन आदिनाथ को अध्यक्ष एवं मनीष जैन साक्षी को महामंत्री चुना गया। उक्त बैठक में अन्य पदाधिकारियों का चयन भी किया गया । वही निवर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र जैन ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे कार्यकाल में जो सहयोग सभी का मिला है, वह सहयोग अब अपने नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन आदिनाथ को सभी देवे तथा जो सहयोग हमसे अपेक्षित रहेगा, उससे अधिक सहयोग हम इस नई समिति को करेंगे।

पुलक जन चेतना मंच के चुनाव सम्पन्न

अपने मंच ने राष्ट्रीय स्तर पर भी विशेष स्थान बनाया है तथा इस मंच के संस्थापक राष्ट्रीय संत आचार्य पुलक सागर महाराज का आशीर्वाद भी मिलता रहा है। वही अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के पश्चात धर्मेंद्र जैन आदिनाथ ने अपने संक्षिप्त एवं प्रभावी संबोधन में कहा कि आप सभी ने मिलकर मेरे प्रति जो विश्वास और प्यार जताया है में उसके लिए सदा पूरे मंच का ऋणी रहूंगा। आप सभी का प्यार ,आदर सम्मान और आशीर्वाद को स्वीकार करते हुए में इस पद की गरिमा का पूरा ख्याल रखूंगा और जितना मुझसे हो सकेगा में अपने दोनों मंच के प्रति अपने तन मन और धन से समर्पित रहूंगा।

इलाही माता की आरती पर्वतारोही मेघा परमार हुई शामिल

मुझे अपना छोटा भाई समझ कर हर कार्य में सहयोग देकर प्रोत्साहित करे । मंच के हमारे वरिष्ठ नरेंद्र गंगवाल और अध्यक्ष जितेंद्र जैन जेके सहित आप सभी ने मुझपर भरोसा जताया है , उसे आप सभी के सहयोग से पूर्ण करूंगा।आप सभी के सहयोग से आप सभी के सानिध्य में मंच को हम इन दो सालों में और भी ऊंचाई पर लेकर जाने का प्रयत्न करेंगे। हम नई – नई एक्टिविटी सभी के साथ दोनों मंच के लिए करने का प्रयास करेंगे।

भँवरा, विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,आरती में हुए शामिल

पुलक मंच मेन के पदाधिकारी में अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन आदिनाथ, परम संरक्षक नरेन्द्र गंगवाल ,जितेंद्र जैन ,संरक्षक कमलेश जैन पार्षद, धर्मेंद्र जैन ,संयोजक अश्विन गंगवाल, धीरज जैन,सह संयोजक सुनील जैन, अशोक जैन
कार्याध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ,उपाध्यक्ष दीपक जैन कंचन,
महामंत्री मनीष जैन साक्षी ,मंत्री दिनेश जैन,
सांस्कृतिक मंत्री सौरभ जैन, राहुल जैन ,सह सांस्कृतिक मंत्री नवीन जैन ,ऋषभ जैन प्रवक्ता शैलेंद्र जैन ,राजकुमार जैन ,विशेष सहयोगी मनीष जैन ,रितेश जैन एवं अनूप जैन को बनाया गया।

भँवरा महाआरती में भक्तों ने की माँ की भक्ति
सांई पालकी का स्वागत
error: Content is protected !!