Spread the love

आष्टा ।भोपाल के नूर उर सबा होटल के सभागार में देश और प्रदेश के नम्बर वन चैनल मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ न्यूज 18 नेटवर्क द्वारा आयोजित नारायणी नमः कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन चुकी महिलाओं के लिए नारी के सम्मान हेतु विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के द्वारा दिए गए उल्लेखनीय योगदान हेतु “नारायणी नमः” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं के द्वारा उनके क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय योगदान हेतु चयनित कर उन्हें सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ मध्यप्रदेश शासन के चिकित्सा मंत्री श्री विश्वास सारंग द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर मंत्री सारंग द्वारा मध्यप्रदेश शासन के द्वारा महिला सशक्तिकरण पर चलाए जा रहे कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं के लिए बहुत ही संवेदनशील सोच रखती है।इस अवसर पर चित्रकला के क्षेत्र में सीहोर जिले की आष्टा निवासी नगरपुरोहित परिवार की बहू ख्यातिलब्ध राष्ट्रीय चित्रकार श्रीमती अलका मनीष पाठक को उनके चित्रकारी में उल्लेखनीय योगदान हेतु नारायणी नमः कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय रेसलर अर्जुन अवार्ड प्राप्त बबीता फोगाट, न्यूज 18 के रीजनल हेड श्री नीरज गोयल एवं मध्यप्रदेश हेड सुधीर दीक्षित के द्वारा द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान से अलंकृत किया गया । इस अवसर पर श्रीमति पाठक द्वारा चित्रकला के क्षेत्र में किये गये कार्यो को प्रदर्शित भी किया गया जिनकी उपस्थित अतिथियों व दर्शकों द्वारा देखकर सराहाना की गई। इससे पूर्व भी श्रीमति पाठक अंतर्राष्ट्रीय,राष्ट्रीय व राज्यस्तर के गई पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं। शांत और विनम्र स्वभाव की धनी या कलाकारा सतत कला की साधना में लगी रहती है उनकी कला शैली पर जल रंगों का नारी सुंदर भावनाओं की संवेदना की अभिव्यक्ति रहती है।

error: Content is protected !!