
आष्टा नगर के बड़ा बाजार में स्तिथ श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के राधाकृष्ण मन्दिर से गणगौर का जुलूस निकाला जिसमे समाज की बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ मंदिर पहुचा। यहा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता महिलाओ को सम्मानित कर पुरुष्कृत किया गया। गणगौर जुलूस का विभिन्न स्थानों पर स्वागत सत्कार भी किया गया।

“बूथ विस्तार अभियान-2…आष्टा नगर का बूथ क्रमांक 177 पूरी तरह से हुआ ऑनलाइन ऑफलाइन डिजिटल,बूथ समिति का किया स्वागत सम्मान”
14 मार्च से शुरू हो कर 24 मार्च तक चलने वाला भाजपा का बूथ विस्तार अभियान के तहत लगातार बूथों का विस्तारीकरण हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि

नगर के सभी 45 बूथों पर विस्तारीकरण कार्य मे सभी कार्यकर्ता जुटे हुए है। इसी के तहत नगर के बूथ क्रमांक 177 के अध्यक्ष आदेश शर्मा, बूथ समिति के महामंत्री सुशील यादव ने अपनी 12 लोगो की बूथ समिति के सभी सदस्यों के साथ मिल कर बूथ के सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से उक्त बूथ क्र 177 को पूरी तरह डिजिटल किया गया।

आष्टा नगर के 45 बूथों में उक्त बूथ के प्रथम स्थान पाने पर भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा, जिला पंचायत के अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर,धारासिंह पटेल, विस्तारक लक्ष्मणसिंह राणा,धनरूपमल जैन,देवकरण पहलवान,रूपेश राठौर, हरेन्द्र ठाकुर,मनीष धारवा, पवन सेन सहित संगठन के कार्यकर्ताओं ने बूथ अध्यक्ष आदेश शर्मा,महामंत्री सुशील यादव का स्वागत सम्मान किया। इस बूथ पर 24 पन्ना प्रमुख एवं 85 लोगों की पन्ना समितियों को बना कर पूरी तरह से संगठन एप्प पर लोड कर पूरे बूथ को सर्वप्रथम डिजिटल किया गया ।


“प्रभुप्रेमी संघ द्वारा गुड़ी पड़वा हिन्दुु नववर्ष भव्यता से मनाया जाएगा
म.प्र. शासन के भोज सम्मान से विभूषित डॉ0 निलिम्प त्रिपाठी का मुख्य उद्बोधन होगा”
म.प्र. शासन के भोज सम्मान से सम्मानित सुप्रसिद्ध कथा व्यास ज्योतिषाचार्य हालेण्ड के महर्षि वैदिक विश्वविद्यालय के विजिटिंग प्रोफेसर तथा पी.एच.डी. उपाधि प्राप्त डॉ0 निलिम्प त्रिपाठी के मुख्य उद्बोधन तथा खैरागढ़ विश्वविद्यालय से संगीत एवं कत्थक से गोल्ड मेडल प्राप्त कु. कौशिकी श्रीवादी के

निर्देशन में कत्थक तथा भजन तथा स्थानीय अंचल में रसे बसे संगीत गीत शिक्षके श्री राम श्रीवादी के शास्त्रीय संगीत तथा भजनो से हिन्दु नववर्ष संवत 2080 वर्ष प्रतिपदा को गुड़ी पड़वा पर्व स्थानीय प्रभुप्रेमी संघ केे तत्वाधान में सदगुरूदेव आचार्य महामण्डलेश्वर जुना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरी द्वारा स्थापित परम्परा को लगातार जारी रखते हुए दिनांक 22 मार्च दिन बुधवार को श्री मानस भवन प्रांगण मेें प्रातः 8ः30 बजे से प्रातः 10ः30 बजे तक अनुशासित समय में संपन्न होगा ।

ज्ञातव्य है कि भोपाल संभाग के इस शहर आष्टा में पूज्य स्वामी जी के मार्गदर्शन में लगभग 15 वर्ष से गुड़ी पड़वा का अभिनव आयोजन सतत किया जा रहा है। गुड़ी पूजा आष्टा में निवासरत मराठी परिवार के श्री बब्बनराव महाडिक सपरिवार करेंगे तथा कार्यक्रम के समापन पर सनातन पद्धति से गुड़ी पड़वा को प्रभु प्रसाद भी वितरित होगा। प्रभुप्रेमी संघ के अध्यक्ष सुरेश पालीवाल, महासचिव प्रदीप प्रगति ने समस्त अंचल वासियों से करबद्ध अनुरोध कर ठीक समय पर पधारकर हिन्दु नववर्ष के धार्मिक उत्सव में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।

“योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए शासन-प्रशासन के बीच भाजपा कार्यकर्ता सेतु का कार्य करें”
लाड़ली बहनों को महत्वकांक्षी योजना का लाभ दिलाने में कार्यकर्ता जुट जाएं। दस्तावेजों की त्रुटियों को सुधरवाने का काम प्रशासन के साथ मिलकर कराएं। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले आम जनों के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम हम सबको मिलकर करना है। चलो बस्ती की ओर अभियान के तहत प्रत्येक झुग्गी बस्ती में रहने वाले व्यक्ति से मिलकर योजनाओं का लाभ दिलाएं और योजनाओं का लाभ ले चुके पात्र हितग्राहियों के साथ सेल्फी लेकर पार्टी की नीतियों और योजनाओं के बारे में बताएं।


उक्त उदबोधन मध्य प्रदेश भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यालय प्रभारी डॉ. राजकुमार मालवीय ने दिया। जो कि अलिपुर स्थित रेस्टहाउस में आये थे। इस अवसर पर जुगलकिशोर मालवीय, देवकरण पहलवान, मनोहरसिंह मालवीय, भगवतसिंह मेवाडा, बनेसिंह तोमर, दीपक बागवान, सोनु मकवाना, सुंनील सिटोलिया,पूँजीलाल राठौर,दिपक पोरवाल,ओमप्रकाश मेवाडा, जितेन्द्रसिंह मालवीय, विनोद मालवीय आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

“राजश्री महाविद्यालय एनएसएस स्वयंसेवको को संघर्ष का महत्व बताया”
राजश्री एजुकेशन सोसायटी फाॅर प्रोफेशन स्टडी द्वारा संचालित राजश्री काॅलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज आष्टा की एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम आनंदीपुरा में रखा गया। जिसके पाॅचवें दिवस युनियन बैंक आष्टा शाखा प्रबंधक निशांत कुशवाह का केम्प में आगमन हुआ ।

कुशवाह द्वारा माॅ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यापर्णकर दीप प्रज्जवलित किया। कुशवाह का स्वागत व आभार तेज सिंह ठाकुर द्वारा किया गया। श्री कुशवाह द्वारा एनएसएस स्वयं सेवको व ग्रामीणो को जानकारी देते हुए बताया कि संघर्ष हमें जीवन का अनुभव कराता है । सतत सक्रिय बनाता है और हमें जीना सिखाता है। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों में सोभाल मालवीय, रजनी मालवीय, प्रवीण परमार, अंजली भट, निकिता जाट, ज्योति दंगोलिया,शिवानी परमार, सलोनी मीणा, मोहन जाट, पूजा ठाकुर,अर्चना सेन, मनोज मालवीय, कमलेश गेहलोत, सोनम मंसूरी, ज्योति, आकाश राणा, मीणा,

अंजना, सोनम, वैशाली माहेश्वरी, नरेन्द्र विश्वकर्मा, संजना, रमा, विशाल प्रजापति, महाविद्यालय संचालक श्री बीएस परमार, प्र.प्रा.अर्जुन परमार, एनएसएस प्रभारी ओमप्रकाश मेवाडा, मीडिया प्रभारी मनोज कमलोदिया, सविता बैरागी, रामवती मेवाडा, प्रहलाद मेवाडा, पुष्पा मेवाडा, राहुल सेन, पूजा मेवाडा, द्वारकाप्रसाद करमोदिया, पूजा परमार, अरिहंत कुमार जैन, भैयालाल वर्मा, मनीश सोलंकी, तेजसिंह ठाकुर, महेश ठाकुर, दीपिका जाधव, ज्योति ठाकुर, रविन्द्र प्रजापति, बहादुर सिंह, रवि मेवाडा, अरविन्द्र यादव, रीना यादव,आदि उपस्तिथ रहे।
