Spread the love

आष्टा । म.प्र. शासन के भोज सम्मान से सम्मानित सुप्रसिद्ध कथा व्यास ज्योतिषाचार्य हालेण्ड के महर्षि वैदिक विश्वविद्यालय के विजिटिंग प्रोफेसर तथा पी.एच.डी. उपाधि प्राप्त डॉ0 निलिम्प त्रिपाठी के मुख्य उद्बोधन तथा खैरागढ़ विश्वविद्यालय से संगीत एवं कत्थक से गोल्ड मेडल प्राप्त कु. कौशिकी श्रीवादी के निर्देशन में कत्थक तथा भजन तथा स्थानीय अंचल में रसे बसे संगीत गीत शिक्षके श्री राम श्रीवादी के शास्त्रीय संगीत तथा भजनो से हिन्दु नववर्ष संवत 2080 वर्ष प्रतिपदा को गुड़ी पड़वा पर्व स्थानीय प्रभुप्रेमी संघ केे तत्वाधान में सदगुरूदेव आचार्य महामण्डलेश्वर जुना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरी द्वारा स्थापित परम्परा को लगातार जारी रखते हुए

दिनांक 22 मार्च दिन बुधवार को श्री मानस भवन प्रांगण मेें प्रातः 8ः30 बजे से प्रातः 10ः30 बजे तक अनुशासित समय में संपन्न होगा । ज्ञातव्य है कि भोपाल संभाग के इस शहर आष्टा में पूज्य स्वामी जी के मार्गदर्शन में लगभग 15 वर्ष से गुड़ी पड़वा का अभिनव आयोजन सतत किया जा रहा है। गुड़ी पूजा आष्टा में निवासरत मराठी परिवार के श्री बब्बनराव महाडिक सपरिवार करेंगे तथा कार्यक्रम के समापन पर सनातन पद्धति से गुड़ी पड़वा को प्रभु प्रसाद भी वितरित होगा। प्रभुप्रेमी संघ के अध्यक्ष सुरेश पालीवाल, महासचिव प्रदीप प्रगति ने समस्त अंचल वासियों से करबद्ध अनुरोध कर ठीक समय पर पधारकर हिन्दु नववर्ष के धार्मिक उत्सव में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।

error: Content is protected !!