Spread the love

आष्टा । पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं श्री मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श को थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थो का व्यापार ,विक्रय , खेती व निर्माण करने वालो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था ।

श्री मयंक अवस्थी एसपी सीहोर, टीम के मार्गदर्शक


इसी क्रम में थाना पार्वती पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग कर मुखबिर तंत्र सक्रिय कर मादक पदार्थ अफीम डोडा की अवैध खेती कर व्यापार करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 6500 पौधे अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा के कुल 94 किलो 500 ग्राम किमती करीबन 18 लाख रूपये के जप्त कर सफलता प्राप्त की है ।

सफलता के सारथी टीम होगी पुरुष्कृत


आज एसडीओपी श्री मोहन सारवान ने एक प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 17 मार्च 23 को विश्वनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गोपालपुर में तालाब की पाल के निचे बंदावला वाले कुंए के पास खेत में एक व्यक्ति अवैध रुप से मादक पदार्थ ओषधि का पौधा लगाकर खेती कर रहा है कि सूचना की तस्दीक हेतु वैधानिक कार्यवाही हेतु गोपालपुर रवाना हुए ।

श्री मोहन सारवान ने पीसी कर दी जानकारी

मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर प्रारंभिक वैधानिक कार्यवाही कर थाना प्रभारी पार्वती मय हमराह बल व स्वतंत्र साक्षीयो के ग्राम गोपालपुर में तालाब की पाल के नीचे बंदावला वाले कुंए के पास खेत पर पहुँचे जहां पर एक व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा जिससे खेत के बारे में पुछने पर स्वयं का होना बताया तथा उक्त व्यक्ति के खेत में लहसून प्याज की खेती के बीच में दो तीन क्यारियों में गीला हरा मादक पदार्थ औषधि के पौधे लगा हुआ मिलने पर उक्त पौधे अफीम के पौधे जैसा होना पाया जाने से जो आरोपी से उक्त के संबंध में पुछने पर अवैध रूप से अफीम की खेती करना बताया ।

ऐसे हो रही थी अफीम की अवैध खेती

आरोपी के खेत से कुल 6500 पौधे अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा के कीमती करीबन 18 लाख रूपये के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । आरोपी का नाम राजेन्द्र पिता हिम्मतसिंह जाति सैंधव उम्र 40 वर्ष नि. गोपालपुर थाना पार्वती आष्टा बताया गया है।

लंबे समय से चल रहा था ये अवैध कार्य

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पार्वती उनि विक्रम आदर्श ,सउनि लोक सिंह मरावी , सउनि नागेन्द्र शर्मा , प्रआर जगदीश , प्रआर अंभुनाथ पांडे , प्रआर अशोक , प्रआर राजकुमार , आर रामबाबु , आर ज्ञानसिंह , आर अनिल , आर सोमपाल , आर राजकुमार , आर दुर्गाप्रसाद , आर अनिल , आर सचिन, आर गोविन्द , म.आर रंजना , म.आर रितु , म.आर हिरामणी, सै मानसिंह , सै आत्माराम व थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।

You missed

error: Content is protected !!