भोपाल । स्मार्ट सिटी को पुराने भोपाल से जोड़ने वाली पालिटेक्निक चौराहे से भारत माता चौराहे तक बनायी जा रही स्मार्ट रोड प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री सुन्दरलाल पटवा रोड के नाम से जानी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यह निर्देश मंत्रालय में सम्पन्न भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड की बैठक में दिए।
उल्लेखनीय है कि आज पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री पटवा का जन्मदिवस है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. श्री पटवा की प्रतिमा स्थापित करने के निर्देश भी दिये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के अगले तीन माह और 6 माहों में पूर्ण होने वाले विकास कार्यों में प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन श्री नीतेश व्यास सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
“मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पूर्व
मुख्यमंत्री श्री पटवा जी को नमन”
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुंदरलाल पटवा की 96वीं जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वामी दयानंद नगर स्थित श्री सुरेंद्र पटवा के निवास जाकर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुंदरलाल पटवा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर गायन मंडली ने धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी।