Spread the love

आष्टा । आज हम यहां पर सभी एकत्रित होकर अपना 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। आज का दिन भारत गणतंत्र रूप में घोषित किया गया था। हमारे देश को स्वतंत्र करने के लिए बहुत से महापुरुषों ने संघर्ष करते-करते अपनी कुर्बानी दी और ये दिन इतिहास के लिए काफी महत्वपूर्ण माना गया है। हमारा देश 200 वर्षों के बाद अंग्रेजी हुकूमत से आजाद होने के बाद 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू किया गया ताकि देश के सभी नागरिकों को अधिकार प्राप्त हो सके और संविधान में सभी नियम,कानून बनाये गए।


इस आशय के विचार विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नगरपालिका कार्यालय में नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये l ध्वजरोहण के पश्चात उपस्थित सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान व मध्य प्रदेश गीत का गायन किया गया l तत्पश्चात मिठाई वितरित की गई l इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, सीएमओ एनके पारसनिया, पार्षद कमलेश जैन, जाहिद गुड्डू, सहायक यंत्री अनिल धुर्वे,

मनीष श्रीवास्तव, मनोहर जावरिया, अरुण श्रीवास्तव, अनिरुद्ध नागर, आदित्य तलनिकर, आयुषी भावसार, मोहम्मद इसरार, गबू सोनी, अरुणा सोनी, नीलू ठाकुर, लीलाधर वशिष्ठ, कुलदीप सोनी, जगदीश चंद्रवंशी, नारायण मालवीय, विनोद दरोगा, जितेन्द्र बुदासा, वैभव मेवाड़ा, कपिल पटले, कृष्णनमोहन जोशी, आशीष बैरागी, राकेश विश्वकर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, समर अली, अरुण विश्वकर्मा, धर्मेंद्र दिसावरी, रोहित सोनी, शिवराज अहिरवार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारीगण मौजूद थे l

मुख़र्जी मैदान पर संपन्न हुआ मुख्य समारोह – राष्ट्रीय पर्व पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का मुख्य आयोजन श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान पर जनपद अध्यक्ष दीक्षा गुणवान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ जिसमे नगर के शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई l

सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं एवं शासकीय सेवाओं में अपने सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, जनपद अध्यक्ष दीक्षा गुणवान, नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा सोनू गुणवान, अनुविभागीय अधिकारी आनंद राजावत सहित सभी जनप्रतिनिधि उपस्तिथ रहे।

“मोमबत्ती जलाकर किया शहीदों को याद”

राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर प्रतिवर्ष नपा कार्यालय के सामने स्थित शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी जाती है l इस वर्ष भी विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, सीएमओ एनके पारसनिया, पार्षद डॉ सलीम, कमलेश जैन सहित नपा कर्मचारियों द्वारा मोमबत्ती जलाकर शहीदों को याद किया गया l

“दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल,आष्टा में हर्षोल्लास से मनाया ‘बसंतोत्सव तथा 74 वां गणतंत्र दिवस”

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा में बसंतोत्सव तथा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विशाल तिरंगा रैली निकाली गई जो अमन कॉलोनी से नगर भ्रमण करते हुए दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा में संपन्न हुई। सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा झंडा वंदन किया गया। साथ ही वैदिक मंत्रों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई।

विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।जिसमें विद्यालय के “संगीत झंकार” ग्रुप द्वारा मां तुझे सलाम, मेरे देश की धरती, केसरी, ऐ मेरे वतन के लोगों जैसे देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी गई।वहीं विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं जिनमें शिव ताण्डव, राजस्थानी, गुजराती,

महाराष्ट्रीयन, मणिपुरी, हरियाणावी आदि लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गईं।सभी नृत्य समूहों द्वारा विविधता में एकता का संदेश दिया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा ताइक्वांडो का भी प्रदर्शन किया गया। कक्षा-5 के छात्र प्रणव सुराना तथा कक्षा 7 की छात्रा खदीजा़ सैफी द्वारा गणतंत्र दिवस पर भाषण दिया गया।


मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के संचालक ध्रुवकुमार तिवारी, श्रीमती पायल अली, बहादुरसिंह सेंधव, ज्ञान सिंह ठाकुर, उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ तथा सभी छात्र- छात्राएं भी उपस्थित थे।हेड गर्ल कनिष्का रणकौशल ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा कार्यक्रम का समापन श्री रामकृष्ण शर्मा द्वारा किया गया।
विद्यालय संचालक ध्रुवकुमार तिवारी ने सभी देशवासियों को बसंतोत्सव तथा गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।


“ग्राम पंचायत दोनिया में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस सरपंच ने फहराया ध्वज”

जनपद पंचायत आष्टा की ग्राम पंचायत दोनिया में गणतंत्र दिवस उत्साह,उमंग के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत में विशेष आयोजन किये गये। सर्व प्रथम प्रातः सरपंच जितेन्द्र शोभाखेड़ी ने ग्राम के हीरालाल जी की उपस्तिथि में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसके पश्चात ग्राम के स्कूली विद्यार्थियों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

ग्राम पंचायत के कार्यक्रम में विशेष रूप से स्कूली बच्चे एव सरपंच जितेन्द्र शोभाखेड़ी पंचायत के सचिव भूपेन्द्र भाटी, सहायक सचिव राजेंद्र वर्मा, जसरथ सिंह भाटी, दीपक पटेल, सोभल सिंह, सवाई सिंह, सोहन वर्मा, जयपाल नागलिया, मान सिंह परमार, क्षमा परमार, बलवान मालवीय, चंदर मालवीय,प्रताप मालवीय,भगवत मालवीय,बंटी कोटवार, संतोष आदि नागरिकगण उपस्थित रहे ।

इसी तरह गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायत बमुलिया खिंची में सरपंच फुलकुंवर धरमसिंह ने,कचनारिया में सरपंच कुमेरसिंह ने,कानराखेड़ी में सरपंच सीताबाई प्रेमसिंह ने,सेमलीबारी में नर्बदाबाई धर्मेन्द्रसिंह ने,अतरालीया जावर में सरपंच जगन्नाथसिंह ने ध्वजारोहण किया।

“राजश्री महाविद्यालय मे धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस”

राजश्री एजुकेशन सोसायटी फाॅर प्रोफेशन स्टडी द्वारा संचालित राजश्री काॅलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज आष्टा में गणतंत्र दिवस मनाया। जिसमें कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय संचालक श्री बी.एस.परमार द्वार मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्णण एवं दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रहलाद मेवाडा द्वारा किया गया ।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में अनेक सांस्कृतिक गतिविविधिया कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय संचालक श्री परमार द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये । इस अवसर पर संचालक श्री परमार द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है। इसी दिन यानी 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था जिसे बाबा साहब डाॅक्टर भीम राव अंबेडकर ने बनाया था।

इससे पहले भारत में अंग्रेजो के नियम व कानून चलते थे । भारत के संविधान को बनाने में बाबा साहब डाॅक्टर भीम राव अंबेडकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। गणतंत्र दिवय सभी भारतीयों के अंदर नवीन चेतना का संचार करता है। देशवासियों को यह संकल्प लेने के लिए भी प्रेरित करता है कि वो अमर शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नही जाने देंगें और अपने देश की रक्षा, गौरव और उत्थान के लिए सदा समर्पित रहेगे। इस अवसर पर कार्यक्रम में सभी उपस्तिथ रहे।

error: Content is protected !!