
आष्टा । तनु शर्मा एवं उसके साथियों के खिलाफ मुस्लिम समाज ने,राज्यपाल के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन शहर काजी के नेतृत्व में सौपा । ज्ञापन में मुस्लिम समाज का आरोप है की इंदौर बजरंगदल के अध्यक्ष तनु शर्मा एवं उसके साथियों द्वारा हमारे नबी पैगंबर हज़रत मोहम्मद सल ल्ललाहू अलेही वा सल्लम के विरुद्ध अभद्र भाषा एवं गंदे नारो का इस्तेमाल किया गया

जिससे समस्त मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हुई हैं ।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तहसील परिसर में आरोप लगाया कि सरकार ऐसे लोगों को संरक्षण दे रही है जो मुस्लिम धर्म के कभी नबी तो कभी धार्मिक पुस्तक को लेकर टिप्पणी करते हैं । समाज के लोगो ने मांग की है इंदौर बजरंगदल के अध्यक्ष तनु शर्मा पर शासन- एफ आई आर करें साथ ही उनके घरों को भी ध्वस्त करे। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से शहर काज़ी फजले बारी आरिफ साहब, एवं मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे ।
