Spread the love

सीहोर/आष्टा । जय – जिनेन्द्र महिला मंडल द्वारा नगर के गंज स्थित श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में शनिवार की रात्रि को वर्ष 2022 की विदाई भक्तामर जी का पाठ कर 48 दीपों से भगवान की आराधना करके की गई। जय जिनेन्द्र महिला मंडल अध्यक्ष मनीषा संजय जैन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि हमारा महिला मंडल द्वारा भक्तांबर जी का पाठ 48 दीपों से प्रति माह किया जाता है और शनिवार 31 दिसंबर को वर्ष 2022 की विदाई भी भक्तांबर जी के पाठ तथा 48 दीपों के साथ भक्ति भाव के साथ की गई। इस अवसर पर जय जिनेंद्र महिला मंडल की सभी सदस्य उपस्थित थी।

“भाजपा के बूथ क्र 191,192 पर कार्यकर्ताओ ने “हीरा बा” को दी श्रद्धांजलि”

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माताश्री हीरा बा के दुखद निधन पर आज आष्टा नगर के वार्ड क्र 18 के बूथ क्र 191,192 पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन क्षेत्र के विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय की उपस्तिथि में आयोजित की गई। विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय,जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, बूथ अध्यक्ष सुरेश परमार ने त्याग,तपस्या की मूर्ति पूज्य माँ हीरा बा के संघर्ष मय जीवन से सभी को अवगत कराते हुए। श्रद्धांजलि के साथ पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वार्ड नंबर 18 के वरिष्ठ भाजपा नेता अवधनारायण सोनी,लोकतंत्र सैनानी लीलाधर वशिष्ठ,

विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती,वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा नेता मनोहर भोजवानी, जितेंद्र सोनी जयश्री,बुथ अध्यक्ष सुरेश परमार, वार्ड पार्षद लता कल्लू मुकाती,महिला मोर्चा पूर्व अध्यक्ष प्रतिभा नागर, विधायक प्रतिनिधि जुगल किशोर मालवीय, जीतमल बागवान,सोशल मीडिया प्रभारी मनोहर बैरागी,श्रीमति नीलिमा बैरागी,उमेश मुकाती, राधेश्याम अलेरिया, अर्पित रावत, बंटी राठौर, अशोक कुशवाह,अजय समन,महिला मोर्चे की श्रीमति बसंता मेवाड़ा, सुनीता सोनी जय श्री ज्वेलर्स,रानी राठौर, किरण सोनी, तेजपाल मुकाती,राजकुमार गुप्ता, सहित वार्ड के कार्यकर्ता उपस्तिथ थे। वार्ड के पन्ना प्रभारी अर्पित रावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।

“पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय आज नए साल का स्वागत गरीबो को अनाज वितरित कर करेंगे”

हर साल की तरह इस साल भी कांग्रेस के पूर्व नपाध्यक्ष एवं समाजसेवी राकेश राय के द्वारा नए साल का स्वागत आज गरीबो और जरूरतमंदों को अनाज वितरण कर किया जाएगा।
रविवार को आज अनाज वितरण कार्यक्रम मुख्य बाजार स्टेट बैंक के सामने स्थित कार्यालय पर किया जाएगा। इस मौके पर अनाज का वितरण जाएगा। वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व नपाध्यक्ष श्री राय पिछले करीब 25 से अधिक सालों से नए साल का स्वागत अपने विशेष अंदाज में करते हैं।

श्री राय हर साल एक जनवरी को सुबह 11 बजे गरीबों को अनाज का वितरण करते हैं। अनाज वितरण भिक्षा मांगने वालों को किया जाएगा। पूर्व में श्री राय ने निर्धन विद्यार्थियों को कापी किताब कई बार वितरित किए। उनकी यह निस्वार्थ समाजसेवा पूरे साल जारी रहती है। जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह ग्यारह बजे हर साल की तरह यह आयोजन शहर के मेन रोड स्थित श्री राय के कार्यालय पर किया जाएगा।

“श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन आज से”

श्रीमद् भागवत कथा आज रविवार से मालवा अंचल के परम पूज्य संत गोविंद जाने नागर के मुखारविंद से 1 जनवरी से 7 जनवरी तक भोपाल नाका मुगली रोड पर भव्य कथा होने जा रही है । समिति अध्यक्ष सोनू गुणवान ने बताया कि संत श्री का आगमन ढोल धमाके के साथ प्रातः 10ः30 बजे बाईपास चौपाटी से प्रारंभ होकर हॉस्पिटल चौराहा बुधवारा रोड अदालत रोड कन्नौज रोड से होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगा दोपहर 12बजे श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ किया जाएगा। समिति ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओ से आग्रह किया है कि बड़ी तादाद मे समय पर आकर धर्म लाभ उठाए।

error: Content is protected !!