आष्टा। आस्थावान नगरी आष्टा में गौसेवा का सेवाकार्य अनवरत जारी रहेगा। आष्टा नगर एवं गौसेवा के लिए समर्पित दानदाताओ के सहयोग से आष्टा जैसे छोटे से शहर में तीन गौशालाए संचालित हैं। वर्तमान समय में गौसेवा के क्षैत्र में बढ़चढकर हिस्सा लेने का समय हैं। आष्टा शहर के सबसे निकट स्थित मॉ पार्वती धाम गौशाला का मुझे दायित्व समाज ने सौपा हैं,ये मिला नया दायित्व दानदाताओ, नगर के गौसेवको एवं समाज के सहयोग के बिना पूर्ण होना संभव नही होगा। उक्त आशय के उद्गार मॉ पार्वती धाम गौशाला के अध्यक्षीय मनोनयन के उपरांत नव मनोनीत अध्यक्ष पूर्व पार्षद नरेन्द्र कुशवाह ने व्यक्त किए। विदित हो कि स्थानीय शमशान घाट क्षैत्र में पिछले कई वर्षो से जनसहयोग से मॉ पार्वती धाम गौशाला संचालित हो रही है। इस गौशाला में 100 से अधिक गाय एवं बछडे संरक्षित हैं। जन्मदिन, पुण्यतिथि एवं अन्य उत्सवो को मनाने के रूप में पहचानी जाने वाली यह गौशाला गौसेवा के क्षैत्र में अच्छा काम कर रही हैं। अध्यक्षीय निर्वाचन हेतु आहूत बैठक के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश सुराणा थे तथा अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी हुकुम बोहरा ने की।
पूर्व अध्यक्ष पुनीत संचेती ने उनके अध्यक्षीय कार्यकाल में हुए गौशाला के निर्माण कार्यो एवं गौसेवा के लिए सहयोग देने वाले सभी दानदाताओ का आभार व्यक्त किया। नव मनोनीत अध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाह ने अपनी कार्यकारिणी में वरिष्ठ पत्रकार श्रीमति किरण रांका एवं श्रीमति कविता जयसवाल को उपाध्यक्ष, महामंत्री हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष पंकज यादव, कोषाध्यक्ष संजय सुराणा, संगठन मंत्री रवि कामरिया एवं मुकेश आर्य, महासचिव अनिल धनगर, सचिव सुनिल कचनेरिया एडवोकेट, रमेश मालवीय को मनोनीत किया। इस अवसर पर मॉ पार्वतीधाम गौशाला से जुडे पूर्व पार्षद शैलेष राठौर, सुभाष सोनी सांवरिया, पूर्व अध्यक्ष नितिन सुराणा, ललित सुराणा, नरेन्द्र पोरवाल, सचिन कोठारी आदि उपस्थित थे।