Spread the love


आष्टा। जैन समाज के शिरोमणि सन्त आचार्य  श्री विद्यासागर जी मुनिराज के आशीर्वाद  एवं पूज्य मुनि श्री प्रशांत सागर जी महाराज ,निर्वेग सागर जी महाराज ,विशद सागर जी महाराज कि पावन प्रेरणा से नगर की साई कॉलोनी नेमिनगर में निर्माणाधीन नेमिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर एवं स्वाध्याय भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरणमें हैं ।

मन्दिर में विराजमान करने के लिए मूलनायक भगवान के रूप मे भगवान श्री नेमिनाथ जी की 51 इंच मनोहारी प्रतिमा एवं मन्दिर के द्वितीय तल पर  आलौकिक पर्रिकर युक्त श्री आदिनाथ भगवान की प्रतिमा  का नगर आगमन रविवार को हुआ।

प्रतिमाओं की अगवानी के साथ निकले जुलूस में दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष यतेंद्र श्रीमोड़,विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,जनपद प्रधान धारासिंह पटेल पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ,समाज के महामंत्री कैलाश जैन, पूर्व नपा उपाध्यक्ष धनरूपमल जैन

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती,पंकज राठी,विशाल चौरसिया,पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाह,अनिल धनगर ,प्रतिमा प्रदाता अखिलेश जैन चिरायु , मुकेश जैन , आनंद जैन केमिस्ट एशोशिएसन अध्यक्ष अजीत आस्था  समाज सेवी  अनिल प्रगति , प्रदीप प्रगति , सचिन श्रीमोड़  , संजय जैन किला  आदि ने की ।

समाजजन  प्रतिमाओं की भव्य शोभायात्रा में शामिल हुएदिव्योदय जैन तीर्थ किला मन्दिर से प्रतिमा जी की आगवानी शोभायात्रा प्रारम्भ होकर पुरानी सब्जी मंडी बड़ा बाजार सिकन्दर बाजार नजर गंज से बुधवारा होते हुए साई कॉलोनी स्थित नवीन जिन मन्दिर पहुँचीब्रम्हचारिणी मंजुला दीदी एवं प्रतिष्ठाचार्य श्री विमल कुमार जी शास्त्री जयपुर के प्रतिष्ठचार्यत्व व मार्गदर्शन में प्रतिमाओं को शुभ घड़ी में मंत्रोच्चार के साथ वैदिका पर विराजमान किया गया

कार्यक्रम के पश्चात प्रभावना के लाभार्थी मुकेश कुमार आनंद कुमार अनूप अभय श्रेयांस मनोज पोरवाल परिवार एवं अशोक कुमार अखिलेश कुमार श्रीमोड परिवार द्वारा वितरित की गई । दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष यतेंद्र श्रीमोड़ ने बताया कि वेदी पर विराजित प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा पंचकल्याणक महोत्सव के रूप में की जाएगी जिसकी तैयारी की जा रही है।

You missed

error: Content is protected !!