सीहोर। कृषि विकास विभाग द्वारा जिले की सहकारी समितियों से उर्वरक नमूने लिए गए। इन नमूनों की जॉच में उर्वरक अमानक पाये जाने पर सम्बंधित कम्पनियों के उर्वरक का क्रय-विक्रय तथा परिवहन प्रतिबंधित किया गया है। उर्वरक के जाँच एवं प्रतिबंधन की कार्यवाही कृषि विभाग के उप संचालक श्री आरएस जाट द्वारा की गई। जिला जनसम्पर्क विभाग सीहोर द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिन कम्पनियों के उर्वरक बैच एवं लॉट के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें उर्वरक एसएसपी, निर्माता कम्पनी मध्य भारत फास्फेट प्रायवेट लिमिटेड मेधनगर, बालाजी फास्फेट देवास, मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट सागर एवं एनपीके, निर्माता कम्पनी कोरोमंडल इन्टरनेशनल लिमिटेड तेलंगाना, एनएफएल नोएडा, कृषक भारती को-आपरेटिव लिमिटेड नोएडा, का लॉट एवं बैच नम्बर-SSP- MB-1pp-103 oct-2021 अमानक लाट की मात्रा टन में 2.0.00, 1564-g-5 oct 2021 अमानक लाट की मात्रा टन में 1.0.00, Abpp-187 oct-2021,अमानक लाट की मात्रा 2.0.00, NPK-3938/1/8/2021 अमानक लाट की मात्रा टन में 0.5.00, june-2021 1.0.00, A/1021/10/2021 16.0.00, 03/26 oct-2021 8.0.00, A-1021/10/2021 18.0.00 टन शामिल है।
जिन सोसाइटियों से उर्वरकों के नमूने लिए गये है उनमें प्रामथिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति मर्यादित लालाखेडी विकासखण्ड सीहोर, प्रामथिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति मर्यादित सतराना, निपानियां, सोयत, निपानियां विकासखण्ड नसरूल्लागंज, प्रामथिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति मर्यादित मेहतवाड़ा विकासखण्ड आष्टा, प्रामथिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति मर्यादित इछावर विकासखण्ड इछावर, प्रामथिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति मर्यादित बैरागढ़ खुमान (सौंठी) शामिल है।
“उर्वरक अमानक पाए जाने पर कारण बताओं नोटिस”
कृषि विकास विभाग द्वारा जिले की सहकारी समितियों से उर्वरक के नमूनों की जॉच की गई जिसमें अमानक पाए जाने पर सम्बंधित समितियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। कृषि विभाग के उप संचालक द्वारा जिन सहकारी समितियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है
उनमें सेवा सहकारी समिति मर्यादित बैरागढ खुमान (सोंठी) विकासखण्ड सीहोर से SSP उर्वरक का नमूना निर्माता कम्पन्नी मध्य भारत फास्फेट प्राय. लिमि.मेधनगर Abpp-187 oct-2021, मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संध मर्यादित मेहतवाडा विकासखण्ड आष्टा, NPK उर्वरक का नमूना निर्माता कम्पनी कृषक भारती को-आपरेटिव लिमिटेड नोएडा Af-49/june-2021, प्रामथिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति मर्यादित निपानियां विकासखण्ड नसरूल्लागंज के उर्वरक का नमूना निर्माता कम्पनी एनएफएल नोएडा का NPK-3938/1/8/2021, प्रामथिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति मर्यादित सतराना विकासखण्ड नसरूल्लागंज निर्माता कम्पनी कोरोमंडल इन्टरनेशनल लिमिटेड तेलंगाना का,
03/26 oct-2021, प्रामथिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति मर्यादित निपानिया विकासखण्ड नसरूल्लागंज NPK उर्वरक का नमूना निर्माता कम्पनी कोरोमंडल इन्टरनेशनल लिमिटेड तेलंगाना का RNS-12 A/1021/10/2021, प्रामथिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति मर्यादित सोयत विकासखण्ड नसरूल्लागंज NPK उर्वरक का नमूना निर्माता कम्पन्नी कोरोमंडल इन्टरनेशनल लिमिटेड तेलंगाना का RNSf-15 A/1021/10/2021, प्रामथिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति मर्यादित इछावर विकासखण्ड इछावर निर्माता कम्पनी बालाजी फास्फेट देवास का SSP उर्वरक का 1564-g-5 oct 2021, प्रामथिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति मर्यादित लालाखेड़ी विकासखण्ड सीहोर का निर्माता कम्पनी मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट रजोआ सागर का SFR-13 SSP उर्वरक का MB-1pp-103 oct-2021 विश्लेषण उपरान्त अमानक पाये जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी कर 10 दिवस जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।