आष्टा । कुछ दिनों पूर्व वीआईटी में एक वीडियो वायरल को लेकर घटा घटनाक्रम के बाद वीआईटी द्वारा कई विद्यार्थियों पर निलंबन की कार्रवाई की थी।
इसको लेकर परिषद के एक प्रतिनिधि मंडल ने वीआईटी की समिति को एक ज्ञापन सौपा था और मांग की गई थी कि छात्रों का निलंबन वापस लिया जाए व अन्य मांगों का भी निराकरण किया जाये।
जिन छात्रों को निलंबित किया है कार्यवाही वापस ली जाये एवं सभी छात्रों को परीक्षा में बैठने दिया जाए । अगर मांगों को नहीं माना गया तो तीन दिन बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सख्त आंदोलन करेगा जिसकी सारी जवाबदारी वीआईटी प्रबंधन की होगी ।
दी गई समय सीमा व्यतीत होने के बाद भी वीआईटी प्रबंधन द्वारा निलंबित किये गये छात्रों का निलंबन वापस नहीं करने वन्य मांगों को नहीं मानने पर आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज अपना आंदोलन वीआईटी गेट के सामने शुरू किया तथा शांतिपूर्ण ढंग से बीट गेट के सामने
धरना प्रदर्शन,नारेबाजी करने के दौरान वीआईटी के सुरक्षा गार्डों ने इसी दौरान पुलिस की उपस्थिति में लाठियां से निहत्थे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया ।
बचाव में परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी प्रतिकार किया। दोनों के बीच काफी समय तक मारपीट होते रही। वीआईटी के सुरक्षा गार्डों द्वारा लठ्ठ से किये हमले में लगभग 8 से 10 कार्यकर्ता घायल हो गये । काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच मारपीट और झूम झटका चलती रही ।
घटना की सूचना लगते ही एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय, एसडीओपी आकाश अमलकर,टीआई श्री रविन्द्र यादव,अमलाह चौकी प्रभारी अजय जोझा सा दलबल के मौके पर पहुंचे ओर स्तिथि को संभाला।
घटना के बाद लाठीयो के हमले में विद्यार्थी परिषद के घायल छात्र वीआईटी के हमला करने वाले गार्ड्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने आष्टा थाने पहुंचे।आष्टा पुलिस ने इन सभी घायलों का मेडिकल कराया है ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता शुभम व्यास ने बताया कि पूर्व में हमारे द्वारा एक ज्ञापन वीआईटी प्रबंधन की कमेटी के समक्ष सोपा गया था ।
जिसमें चार सूत्री मांगों का समय सीमा में हल करने की मांग की गई थी। समय सीमा व्यतीत होने के बाद पुनः धरना प्रदर्शन आंदोलन की चेतावनी दी गई थी ।
समय सीमा खत्म होने के बाद जब वीआईटी ने अपना अड़ियल रवैया अपनाया रखा तब आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने वीआईटी के गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे ।
तभी पुलिस की उपस्तिथि में वीआईटी के कई सुरक्षा गार्ड हाथों में लठ्ठ लेकर गेट से निकले तथा वीआईटी के गेट पर आंदोलन कर रहे विद्यार्थी परिषद के हम सभी छात्रों पर हमला बोल दिया। जिसमें लगभग 8 से 10 छात्र घायल हुए हैं ।
हम थाने पहुचे तब पुलिस ने सभी घायलों का आज मेडिकल कराया गया है । आज परिषद की ओर से एक ज्ञापन भी राज्यपाल के नाम सौपा गया है,जिसमे 15 मांग शामिल की गई है।
जो वीडियो वायरल का मामला है उसकी जांच हेतु एक कमेटी गठित कर उससे उस मामले की जांच,74 छात्रों का निलंबन समाप्त किया जाये प्रमुख है।
हमेशा की तरह आज भी घटी घटना को लेकर वीआईटी की ओर से कोई प्रतिक्रिया,पक्ष प्रेस को नही उपलब्ध कराया गया। उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार है
इनका कहना है..
आज आंदोलन के दौरान वीआईटी के सुरक्षा गार्डों द्वारा लठ्ठ से हमला करने में विद्यार्थी परिषद के 5 लोग घायल हुए है,उनकी एमएलसी हुई है,दूसरे पक्ष वीआईटी के सुरक्षा गार्डों में 2 कई एमएलसी हुई है,दोनों पक्ष थाने आये है,कार्यवाही की जा रही है-रविन्द्र यादव टीआई थाना आष्टा