आष्टा। आज शाम आष्टा तहसील के ग्राम बागेर में किसी ग्रामीण को खेत में एक जानवर दिखा जिसे उसने शेर समझ लिया जानवर की पहचान कीये बिना ही ग्रामीणों ने एसडीएम विजय कुमार मंडलोई एवं रेंजर राजेश चौहान को इसकी सूचना दी वही ग्राम में भी शेर आया कि खबर आग की तरह फैल गई,बड़ी संख्या में ग्रामीण हाथों में लठ्ठ लिये मैदान में आ गये। सूचना मिलते ही वन विभाग ने छापर के स्टाफ को सूचना कर मौके पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए
छापर का स्टाफ बगैर पहुंचा वहीं आष्टा से एसडीएम विजय कुमार मंडलोई, रेंजर राजेश चौहान तहसीलदार रघुवीरसिंह मरावी सादल बल के बागेर पहुचे खोज बिन शुरू हुई,खेतो में पगमार्ग देखने पर अधिकारियों ने यह तो समझ लिया था कि ये पगमार्ग शेर के तेंदुए के तो नही है।
फिर भी सर्चिंग की तब एक तुअर के खेत में लकड़बग्घा बैठा नजर आया जिसे वहां से खदेड़ा गया। उसे खदेड़ने के बाद फिर ये लकगबग्गा आनन्दीपुरा में दिखा वहां के ग्रामीण भी इसे शेर समझ बैठे और प्रशासन पुलिस वन विभाग के साथ ही 181 पर भी शिकायत दर्ज करा दी।
फिर सभी विभाग प्रमुख मौके पर पहुचे ओर उक्त खेतो में छुपे उक्त लकड़बग्गे को फटाखे फोड़ कर खदेड़ा। इस मामले में रेंजर राजेश चौहान ने बताया की ग्रामीणों ने शेर दिखा है कि सूचना पर सभी अधिकारी ग्राम पहुचे लेकिन वो शेर नही लकड़बग्गा निकला उसे खदेड़ दिया है।