Spread the love

आष्टा। आचार्य गुरुदेव पुलक सागर महाराज के 27 में मुनि दीक्षा दिवस के अवसर पर श्री पारसनाथ दिगंबर जैन किला मंदिर में प्रातः गुरुदेव के उत्तम रत्नत्रय एवं स्वास्थ्य , विश्व शांति हेतु शांति धारा संपन्न की गई। पुलक मंच परिवार द्वारा आज बड़े ही धूमधाम से 27 वा गुरु दीक्षा दिवस मनाया गया, संध्या कालीन बेला में महिला जागृति मंच एवं पुलक जन चेतना मंच के आयोजन में गंज मंदिर में मूलनायक श्री चंदाप्रभू भगवान के समक्ष भक्तांबर पाठ का आयोजन किया गया भक्तांबर पाठ में संस्कृत काव्य के माध्यम से 48 दीपक को प्रज्ज्वलित कर भक्ति की गई।

भक्ताम्बर काव्य के उपरांत पूज्य गुरुदेव की आरती कर पूज्य गुरुदेव के दीक्षा दिवस के उपरांत भक्ति में सभी सदस्य उपस्तिथ थे। पुलक जन चेतना मंच राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच हर वर्ष धूमधाम से दीक्षा दिवस मनाता आ रहा हैं मंच की महामंत्री श्रीमती राशि जैन बताया कि कल रविवार को दोपहर में गरीब बस्तियों में जाकर ऊनी वस्त्र एवं कपड़े एवं फल वितरित किए जाएंगे। मन्च के अध्यक्ष गोपी सेठी ने कल मंच के कार्यक्रम में सभी मंच के सदस्यो से सम्मिलित होंने का आग्रह किया एवं बताया कि कल भी गुरुदेव के बताए मार्ग पर चलकर परोपकार मानव सेवा के कार्य किए जाएंगे। सन्ध्या आरती के बाद दो दिवसीय आयोजन का समापन होगा। जागृति मंच की अध्यक्षा श्रीमती पिंकी सेठी ने बताया कि हम सब इसी तरह गुरुदेव के बताए मार्ग पर चलकर पुलक जन चेतना मंच एवं जैन महिला जागृति मंच द्वारा कई वर्षों से परोपकार के कार्य करते आ रहे है और आगे भी करते रहेंगे।

You missed

error: Content is protected !!