आष्टा। हेलीकॉप्टर क्रेश घटना में दिवंगत हुए सीडीएस बिपिन रावत,उनकी पत्नि सहित 13 बहादुर जवानों का दुखद निधन हो गया था। इन 13 लोगों में सीहोर जिले के ग्राम धामंदा का मां भारती का सपूत पीएसओ जीतेंद्र वर्मा भी शामिल था। आज उनका पार्थिव शरीर ग्राम धामंदा पहुंचा। शहीद जवान को श्रद्धांजलि एवं अंतिम विदा देने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आज धामंदा पहुंचे।
उन्होंने शहीद जवान को सैल्यूट किया एवं पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शहीद जवान को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की, कि शहीद जवान जितेन्द्र वर्मा के परिजनों को मध्य प्रदेश सरकार की ओर से ₹1 करोड़ की सम्मान निधि दी जाएगी तथा उनकी पत्नी सुनीता वर्मा को शासकीय सेवा में भी स्थान दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि ग्राम धामंदा के एक स्कूल का नाम शहीद जवान जितेंद्र वर्मा के नाम किया जाएगा तथा सभी से विचार-विमर्श कर ग्राम धामंदा में शहीद जवान जितेन्द्र वर्मा का स्मारक भी बनाया जाएगा। इस अवसर पर हजारों नम आंखों ने शहीद जवान जीतेंद्र वर्मा को अंतिम विदाई दी। अंतिम विदा की कार्यक्रम में गांव गांव से हजारों लोग ग्राम धामंदा पहुंचे थे।