Spread the love

आष्टा। जिन शरणम् तीर्थ प्रणेता राष्ट्रीय संत शांति दूत की उपाधि से सम्मानित पूज्य आचार्यश्री पुलक सागर जी महाराज के 27 वें दीक्षा दिवस के पावन अवसर पर 11 दिसंबर शनिवार को मंच के हंसमुख कलाकार रागिनी दिनेश जैन सहारा के निवास पर अखिल भारतीय महिला जागृति मंच मेन शाखा के द्वारा गुरुदेव के चित्र के समक्ष 27 दीपों से महाआरती व भजन – भक्ति की गई। साथ ही श्री भक्तांबर जी का पाठ कर आचार्य श्री की दीक्षा का जो लक्ष्य है वह पूर्ण हो यह कामना की गई।

अखिल भारतीय महिला जागृति मंच की पूर्व राष्ट्रीय संयुक्त सचिव श्रीमती प्रीति जैन एवं महिला जागृति मंच मेन अध्यक्ष श्रीमती सीमा गंगवाल ने बताया कि आचार्य पुलक सागर महाराज के दीक्षा दिवस के पावन अवसर पर मंच की सभी महिलाओं ने भक्ति भाव के साथ महा आरती की तथा आचार्य पुलक सागर महाराज के चित्र के समक्ष भक्तांबर जी का पाठ भी किया गया।

महिला जागृति मंच मेन की बहनें पूज्य आचार्य श्री के दीक्षा दिवस पर 27 दीपों से शाम को ड्रेस कोड में महाआरती करते हुए मनोहारी दृश्य नजर आया। गुरु महोत्सव दोपहर 2 बजे से श्रीमती रागिनी जैन दिनेश जैन सहारा के निवास पर प्रारंभ हुआ। “धावक अमन पोरवाल ने जीता प्रथम स्थान,खिलाड़ियों ने दी बधाई”
देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्रास कंट्री दौड़ 2021 आयोजित की गई । प्रतियोगिता में आष्टा खेल एकेडमी एवं यूनिवर्सल जिम के धावक अमन पोरवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अमन पोरवाल की इस उपलब्धि पर

आष्टा खेल एकेडमी के संरक्षक सुधीर पाठक, अध्यक्ष रायसिंह मेवाडा, संयोजक उमेश शर्मा, सचिव अशोक साहू,सतीश रावत, सुरेश कुशवाहा, दिनेश सोनी, प्रमोद शर्मा, गोविंद सोनी, पुष्पेंद्र मालू, विशाल कलोसिया, श्यामू मालवीय सहित अनेकों नागरिको,खिलाड़ियों ने पोरवाल को बधाई दी। आदि लोगों ने बधाइयां दी।
“इनरव्हील क्लब ने सिलाई कोर्स कराया पूर्ण हितग्राहियों को प्रमाण पत्र किए वितरित” 
इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक  304 की मंडलाध्यक्ष प्रज्ञा पारीक द्वारा दी गई थीम स्त्री शक्ति पर इनरव्हील क्लब आष्टा द्वारा अमल करते हुए एनजीओ के साथ मिलकर प्रोफेशनल सिलाई कोर्स करवाया गया और सिलाई की जरूरत की चीजे भी दी गई। इनरव्हील ब्रांड इनके साथ दी।

उसके बाद शासन द्वारा सभी को सिलाई मशीन और सर्टिफिकेट भी अलग से दिया जायेगा । इस अवसर पर एनजीओ देवी सरस्वती महिला मंडल समिति संपूर्ण जिला सीहोर हंसा जैन, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष वैशाली जाधव, सचिव सरोज पालीवाल, प्रतिभा नागर, सुनीता सोनी, नवदीप कौर, डॉक्टर चंदा जैन आदि सदस्य उपस्थित थे।

You missed

error: Content is protected !!