आष्टा। हेलिकॉप्टर क्रेश हादसे में शहीद हुए है सैन्य प्रमुख जनरल बिपिन रावत,उनकी पत्नि सहित 13 बहादुर जवानों के निधन से पूरा देश स्तब्ध है। इस हादसे में सीहोर जिले की इछावर तहसील के ग्राम धामन्दा का लाल जितेन्द्र वर्मा भी शहीद हुआ है। उनका पार्थिव शरीर आज दिल्ली से रवाना हो कर भोपाल एयरपोर्ट पहुचा यहां से सेना के वहान में पार्थिव शरीर धामन्दा के लिये रवाना होगा दोपहर बाद वो सैन्य वाहन धामन्दा पहुचेगा।
यहा उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास से निकलेगी ओर अंतिम कार्यक्रम स्थल पहुचेगी जहा पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा। दिवंगत जवान जितेन्द्र वर्मा को श्रद्धांजलि एवं उन्हें अंतिम बिदा देने आज 1 बजे मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान हेलीकॉप्टर से धामन्दा हेलीपैड पहुचेंगे
एवम ग्राम धामन्दा में जवान के अंतिम कार्यक्रम में शामिल होंगे। ग्राम में अंतिम कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। उम्मीद है की जवान जितेन्द्र वर्मा को अंतिम बिदा देने हजारों की तादाद में नागरिक पहुचेंगे। प्रशासन पुलिस ने भी इस ही संभावना के तहत व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया है। सीहोर जिले की इछावर तहसील के जांबाज जवान जितेंद्र कुमार सीडीएस बिपिन रावत की सुरक्षा में तैनात थे।
हेलीकाप्टर क्रैश हादसे मे सीडीएस बिपिन रावत के साथ पीएसओ जितेंद्र कुमार भी साथ थे। घटना में जितेंद्र के निधन की खबर से जवान का पूरा परिवार सदमे में है। गांव के लोग एवं परिजन,सगे संबंधी जितेन्द्र के पार्थिव शरीर के आने का 4 दिन से इंतजार कर रहे थे जो आज धामन्दा पहुचेगा।
तमिलनाडु में कुन्नूर के करीब हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल विपिन रावत का निधन हो गया। इस हादसे में उनकी पत्नी का भी निधन हो गया। हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे जिनमें से 13 की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई,मृतकों में सीहोर जिले की इछावर तहसील के ग्राम धामन्दा का जवान जितेन्द्र वर्मा पिता शिवराज वर्मा उम्र 32 वर्ष का भी इस दर्दनाक हादसे में दुखद निधन हो गया।