आष्टा। तमिलनाडु में कुन्नूर के करीब हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल विपिन रावत का निधन हो गया। इस हादसे में उनकी पत्नी का भी निधन हो गया है। हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे जिनमें से 13 की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई,मृतकों में सीहोर जिले की इछावर तहसील के ग्राम धामन्दा का जवान जितेन्द्र वर्मा पिता शिवराज वर्मा उम्र 32 वर्ष का भी आज इस दर्दनाक हादसे में दुखद निधन हो गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद इछावर एसडीएम विष्णु यादव,आष्टा एसडीओपी मोहन सारवान,आष्टा थाना टीआई अनिल यादव ग्राम धामन्दा शहीद जवान जितेन्द्र वर्मा के निवास पहुचे ओर शहीद जवान के परिजनों से मिले एवं परिजनों को सांत्वना दी। धामन्दा पहुचे आष्टा एसडीओपी मोहन सारवान ने बताया की घटना में मृत जवान परिवार का बड़ा पुत्र था इनका एक छोटा भाई जिसका नाम धर्मेन्द्र है वो ग्राम धामन्दा में ही रहते है।
जांबाज अमर शहीद जवान जितेन्द्र विवाहित थे 2014 में इनका विवाह हुआ था इनकी पत्नि का नाम श्रीमति सुनीता वर्मा है। इनकी दो संतान है एक बड़ी पुत्री 4 साल की है जिसका नाम श्रेभ्या है छोटा पुत्र चैतन्य उम्र डेढ़ साल है। अमर शहीद जवान जितेन्द्र की माता जी का नाम धापूबाई है जिनकी उम्र करीब 50 वर्ष है।
शहीद जवान जितेन्द्र वर्मा के पिता के पास करीब 3 एकड़ जमीन है जिस पर वे खेती करते है। शहीद जवान की सर्विस को करीब 10/11 साल हुए थे। उक्त दुखद खबर के बाद पूरे ग्राम में शोक छा गया। ग्राम के ग्रामीण हादसे की जानकारी लगते ही शहीद जवान के घर पहुचे ओर परिजनों को सांत्वना दी। हेलिकॉप्टर क्रेश हादसे में अमर शहीदों को शत शत नमन..