आष्टा। आज अलग-अलग दो दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः शुजालपुर मंडी निवासी नरेंद्र देशमुख पिता हरीभाऊ देशमुख उम्र 57 वर्ष शुजालपुर मंडी से अपने वाहन से नेमावर जा रहै थे कि तभी आष्टा कन्नौद मार्ग पर कन्नौद मिर्ची जोड़ के आगे
गिट्टी मशीन के पास जब वह लघुशंका कर वापस आ रहे थे तभी यात्री बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई सिद्धिकगंज टीआई कमल सिंह ठाकुर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कि है। जिस यात्री बस ने टक्कर मारी उसका नंबर एमपी 41 टी 1361 ज्ञात हुआ है जिसकी तलाश की जा रही है। वही आज शाम एक अलग दुर्घटना में पार्वती थाना अंतर्गत आने वाले आष्टा शुजालपुर मार्ग पर हकीमाबाद घाटी पर किसी अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी
जिसमें बाइक सवार 18 वर्ष के युवक जिसका नाम पुलिस ने चेतन पिता संतोष निवासी ग्राम मैना बताया है कि मौत हो गई घटना के बाद पार्वती थाना पुलिस मौके पर पहुंची बालक के शव को पीएम के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। पीएम के बाद बालक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पार्वती थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कि है।