![](https://ashtaheadline.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20201210-WA0011-1024x1024.jpg)
सीहोर। चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट की सार्जेन्ट निकिता वर्मा ने ऑलइंडिया दार्जलिंग ट्रेकिंग केम्प और सार्जेंन्ट देवेंद्र कुमार वर्मा ने सरदार पटेल ट्रेकिंग कैम्प गुजरात में मध्यप्रप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।
![](https://ashtaheadline.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211206-WA0026.jpg)
महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी डॉ. उदय डोलस ने बताया कि पश्चिम बंगाल में दार्जलिंग के पहाड़ी इलाके ‘नामची’ में 16 नवम्बर से 22 नवम्बर 2021 तक आयोजित इस ‘‘ऑलइंडिया दार्जलिंग ट्रेकिंग केम्प’’ में भागीदारी करने वाली निकिता वर्मा ने “फिट इंडिया फ्रीडम फन” (2 अक्टूबर 2021) के तहत सीहोर से भोपाल दौड़ का नेतृत्व किया था। इसी प्रकार गुजरात में बड़ौदा के राजपिपला के नजदीक नर्मदा ट्रेक पर 26 नबम्बर से 03 दिसम्बर 2021 तक आयोजित ‘‘सरदार पटेल नर्मदा ट्रेकिंग केम्प’’ में चयनित देवेन्द्र कुमार वर्मा ने प्रतिनिधित्व किया।
![](https://ashtaheadline.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211206-WA0028.jpg)
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. उर्मिला सलुजा ने इन दोनों एनसीसी कैडेट्स की इस सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए अन्य कैडेट्स एवं विद्यार्थियों को आव्हान किया कि इन दोनों कैडेट्स ने यह साबित कर दिया कि जीवन मे कुछ कर गुजरने की इच्छा शक्ति हो, तो हर मुश्किल आसान हो जाती है।
![](https://ashtaheadline.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20201216-WA0020-1024x1024.jpg)