आष्टा। आष्टा अनुविभाग के पार्वती थाना अंतर्गत हाईवे पर रूपेटा जोड़ के पास पटेल ढाबा के सामने किसी वाहन की टक्कर से एक अज्ञात पैदल जा रही महिला की मौत हो गई। घटना रात्रि की बताई जा रही है। सूचना पर पार्वती थाना पुलिस मौके पर पहुची ओर अज्ञात महिला के शव को पीएम के लिये सिविल अस्पताल भेजा है।
शव शिनाख्ती के लिये पीएम रूम में रखा है। पार्वती थाना पुलिस ने महिला की पहचान के लिये उक्त फोटो जारी किया है,जो भी उक्त महिला को पहचानता हो वो पार्वती थाने पर सम्पर्क करें। उक्त अज्ञात महिला जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष है। महिला ने गुलाबी साड़ी पहनी हुई है,स्वेटर भी पहनी हुई है।