Spread the love

सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा जिले में सूदखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियानकि के तहत समीर यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर के मार्गदर्शन में जिले के थाना मण्डी थाने द्वारा सूदखोरों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए तीन मामले दर्ज किये हैं । थाना मण्डी अन्तर्गत देवनगर कालोनी सीहोर राजेन्द्र मेवाड़ा पिता रमेश मेवाड़ा ने रिपोर्ट किया कि स्थानीय सीहोर निवासी 06 आरोपियों से 5 लाख रूपये उधार लिये थे ब्याज पर। अभी तक 7 लाख 20 हजार रूपये दे दिये आरोपी अभी भी 10 लाख रूपये मांग रहे हैं। इसी बात को लेकर गाली गलोच की, मण्डी पुलिस ने आवेदन पत्र की जांच पर से सूदखोर आरोपियों के विरूद्ध म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 4, भादवि. की धारा 294, 34 के तहत मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैंं । थाना मण्डी अर्न्तगत धनखेड़ी चांदबड़ निवासी सुनील गौर पिता ओमप्रकाश गौर ने रिपोर्ट किया कि ग्राम चांदबड़ निवासी एक सूदखोर आरोपी से 80 हजार रूपये उधार लिये थे अब वह 5 लाख रूपये मांग रहा हैं । नहीं देने पर मां बहन की गलियॉ दी व जान से मारने की धमकी दी मण्डी पुलिस ने आवेदन पत्र की जांच पर से सूदखोर आरोपी के विरूद्ध म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 4 एवं भादवि. की धारा 294,506 के तहत मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैंं। इसी प्रकार मण्डी थाना अन्तर्गत ग्राम बिजौरी निवासी गजराज वर्मा पिता मिश्रीलाल वर्मा ने तीन सूदखोर आरोपियों के विरूद्ध आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें सूदखोर आरोपियों ने फरियादी को 40 हजार रूपये उधार दिये थे,आरोपियों ने षड़यंत्र पूर्वक 1 लाख 47 हजार रूपये की मांग की गई । रिपोर्ट पर मण्डी पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
“धोखाधड़ी कर, कॉपी राईट करने पर मामला दर्ज”
थाना आष्टा पुलिस ने जी जागीरदार आटो पार्टस के मालिक के विरूद्ध केस्ट्रोल ऑयल के डिब्बे में नकली ऑयल बेचते पाये जाने पर जांच पर से भादवि. की धारा 420,482 भादवि. एवं 51,63 कॉपी राईट एक्ट की धारा के तहत मामला कायम कर 58 डिब्बे जप्त किये हैं।
“सायबर फॉड का मामला दर्ज” थाना इछावर पुलिस ने ग्राम नीलबड़ निवासी सोभाल सिंह पिता भूरा जी मोगिया की रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाइल धारक के विरूद्ध भादवि. की धारा 419,420,507 के तहत मामला दर्ज किया हैं जिसमें अज्ञात मोबाइल धारक ने फरियादी के फोन पे से 20 हजार रूपये निकालकर धोखाधड़ी की।
“हत्या के मामले में फरार दस हजार के इनामी बदमाश ने किया सर्म्पण”
दिनांक 13-14.09.21 की रात में फरियादी जगदीश की रिपोर्ट पर मृतक मलखान सिंह का शव मिलने पर अपराध क्रमांक 304/2021 धारा 302,120-बी, 34 भादवि. का अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कायम कर थाना प्रभारी श्यामपुर द्वारा विवेचना की गई दिनांक 18.09.2021 को मृतक की पत्नी एवं उसके प्रेमी को अलग-अलग क्षेत्रों पर गिरफ्तार किया जिसमें मुख्य आरोपी घटना दिनांक से फरार था जिसकी गिरफतारी हेतु पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा 10 हजार-रूपये के इनाम की उद्घोषणा की गई एवं आरोपी की पतारसी एवं गिरफतारी हेतु लगातार प्रयास करने के निर्देश दिये गये। श्यामपुर पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण आज आरोपी ने सीहोर न्यायालय में समर्पण किया। श्यामपुर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया जिससे हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करना शेष हैं।
“जुआरी गिरफतार”
थाना बिलकिसगंज अन्तर्गत बस स्टैण्ड के पास से पांच जुआरियों को अवैध रूप से ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर गिरफतार कर उनके कब्जे से 1950/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
“सटोरिया गिरफतार”
थाना बुदनी अन्तर्गत पीली करार बुदनी से एक आरोपी को अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर गिरफतार कर उसके कब्जे से 200/-रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
“अवैध शराब जप्त”
थाना शाहगंज पुलिस ने अवैध रूप से 9 लीटर कच्ची शराब सहित 01 आरोपी को जानेतला रोड बकतरा से गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
“दहेज प्रताड़ना के दो मामले दर्ज”
थाना इछावर अन्तर्गत जुम्मा चौक इछावर निवासी एक 28 वर्षीय विवाहिता की रिपोर्ट पर आरोपी पति, सास, ससुर, ननंद के विरूद्ध दहेज में ढाई लाख रूपये की मांग कर प्रताडि़त किया। रिपोर्ट पर भादवि. की धारा 498-ए के तहत ससुराल पक्ष के विरूद्ध मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं । इसी प्रकार थाना इछावर अन्तर्गत ग्राम बिछोली निवासी 36 वर्षीय विवाहिता की रिपोर्ट पर आरोपी पति के विरूद्ध शराब पीकर प्रताडि़त कर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी दी । रिपोर्ट पर भादवि. की धारा 498-ए, 294,506 के तहत मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।
“सड़क हादसे”
थाना आष्टा अन्तर्गत मुगाली ढाकनी रोड पेड़ के पास बाइक क्रमांक एमपी-37-एमटी-2672 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये फरियादी विजेन्द्र को पीछे से टक्कर मार दी जिससे विजेन्द्र को हाथ, कमर में चोट आई । थाना जावर अन्तर्गत गुराडि़या वर्मा जावर जोड़ के पास बाइक क्रमकांक एमपी-37-एमएक्स-4408 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये फरियादी के पति धनश्याम की बाइक में टक्ीर मार दी जिससे धनश्याम एवं फरियादिया को चोट आई । थाना शाहगंज अन्तर्गत डम्फर क्रमांक एमपी-05-जी-7252 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये फरियादी विष्णु केवट के भाई जीतू को टक्कर मार दी जिससे उसे चोट आई । रिपोर्ट पर मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।
“अज्ञात कारणों से वृद्ध की मौत” थाना मण्डी अन्तर्गत ग्राम मगसपुर निवासी सोयब खान ने सूचना दिया कि एक अज्ञात पुरूष उम्र 65 वर्ष की मृत्यु अज्ञात कारणों से होकर मृत अवस्था में पड़ा हैं । सूचना पर मण्डी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।

error: Content is protected !!