Spread the love

आष्टा। भोपाल में एक ही परिवार के चार एवं सीहोर में एक व्यक्ति द्वारा सूदखोरों के मनमाने ब्याज के तले दबे होने एवं उनकी प्रताड़ना से तंग आकर की गई आत्महत्या के बाद सरकार सूदखोरों के खिलाफ सख्त हो गई है। सरकार के निर्देश पर अब पुलिस और प्रशासन ने भी सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर कमर कस ली है। इसी के तहत सीहोर जिले को सूदखोरों से मुक्त करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के नेतृत्व में पूरे जिले में एक अभियान पुलिस ने चलाया है इसके तहत पार्वती थाना क्षेत्र में पार्वती थाना पुलिस ने एक जागरूकता रैली निकाली एवं चौराहों पर जागरूकता फ्लैक्स लगाये गए।

जिस पर अधिकारियों के मोबाइल नम्बर भी लिखे गये है। इसी तरह आष्टा थाना पुलिस ने भी आज नगर में मुनादी कराई है। आष्टा थाना पुलिस की ओर से जो मुनादी कराई गई है उसमें उन्होंने उन नागरिकों को आव्हान किया है जो ब्याज दर अधिक लेने वाले सूदखोरों से परेशान है तथा उन्हें अगर परेशान किया जा रहा है या सूदखोरों ने उधार के साथ अधिक ब्याज बसूल रहे है, उधार दी गई राशि के बदले बिना राशि भरे चेक ले लिए हैं या अन्य किसी तरह से भी वे सूदखोरों की प्रताड़ना से परेशान है तो वह निसंकोच थाने जाकर अपनी शिकायतें कर सकते हैं। सूदखोरों के खिलाफ पुलिस ने आष्टा एसडीओपी,आष्टा थाना टीआई, पार्वती थाना टीआई तथा बीट प्रभारियों के नंबर भी आज मुनादी में जारी किए हैं।

तथा अपील की है कि वे अगर किसी भी तरह से परेशान है तो उसकी सूचना पुलिस को दे सकते हैं। वही विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों आष्टा नगर में लगभग 20 से 25 ऐसे डेली कलेक्शन के नाम पर उधार देने वाले बिना साहूकारी लाइसेंस वाले सक्रिय है जो उधार देकर उधार दी राशि को डेली कलेक्शन के द्वारा दादागिरी से बसूली करते है,उधार दी राशि के बदले मनमाना ब्याज पहले ही उधार दी राशि मे से काट लेते है,दी राशि के बदले ब्लेंक चेक लेने की भी खबर है। ऐसे डेली कलेक्शन वालो की गिरफ्त में आष्टा के कई लोग परेशान हैं। कई लोगों ने तो इन लोगों से मनमाना ब्याज भी वसूल कर लिया है।

ऐसे पीड़ित लोगों को भी अब चाहिए कि वे ऐसे डेली कलेक्शन करने वालों की भी पुलिस को शिकायत देकर इनके द्वारा जिस तरह से उन्हें मनमाना ब्याज के नाम पर लूटा गया है वह उन से मुक्त हो सके। वैसे सूत्र बताते है की जब से आष्टा में सूदखोरों के खिलाफ कार्यवाही शुरू हुई है डेली कलेक्शन वाले कम ही नजर आ रहे है। डेली कलेक्शन वालो के जो गुर्गे राशि लेने आते है वे उधार लेने वालों से गुर्गों जैसा ही व्यवहार करते है ऐसा सूत्र बताते है।

You missed

error: Content is protected !!