Spread the love

सीहोर। जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान में आज 40% के करीब लोगों ने लगवाया टीका । जिले में टीकाकरण महाअभियान के तहत 33 हजार  247 लोगों को कोविड का टीकाकरण किया गया। जिले में शुक्रवार को शाम 5:30 बजे तक 33 हजार 247 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। सुबह 8 बजे से ही लोग कोविड का टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्र पहुंचे। आज 81 हजार 730 टीकों का रखा गया था लक्ष्य।


“घरों व खेतो पर जाकर किया वैक्सीनेशन”
स्वास्थ्य अमले द्वारा घर घर जाकर एवं खेतों में काम कर कर रहे मजदूरो को भी वहीं जाकर टीकाकरण किया गया। श्यामपुर तहसील के ग्राम गेरूखान में खेतो में काम कर रहे मजदूरों का एएनएम द्वारा खेतों में जाकर टीकाकरण किया गया। सभी मजदूरों ने  टीका लगवाया और स्वास्थ्य अमले को धन्यवाद दिया।


“जिले में जनपदवार टीकाकरण की स्थिति”
जिले में कुल 33247 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए 331 टीकाकरण केंद्र बनाएं गए। आष्टा में 9206, बुधनी में 3140, इछावर में 3174, नसरूल्लागंज में 6877, श्यामपुर में 8269 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 2581 नागरिकों का टीकाकरण किया किया गया।


“लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का दौरा कार्यक्रम”
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी कल 02 दिसम्बर को दोपहर 02 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 2:45 बजे सीहोर पहुंचेंगे। सीहोर पहुंचकर डॉ. चौधरी ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात वे अपराहन 3:00 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक लेंगे। इसके पश्चात वे शाम 04 बजे वे सीहोर के धार के लिए प्रस्थान करेंगे।

You missed

error: Content is protected !!