Spread the love

आष्टा। संस्था के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार रामजी श्रीवास्तव ने अपने उदभोदन में कहा कि
जन परिषद के भारत में अभी तक 135 चैप्टर थे बडी खुशी की बात है कि इस कड़ी में आज 4 नए चैप्टर ओर बन जाने से अब भारत में इस संस्था की संख्या बढ़ कर 139 संख्या हो गई है। उक्त उदगार जन परिषद के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार रामजी श्रीवास्तव ने जन परिषद आष्टा चैप्टर द्वारा आयोजित स्वागत सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि विदेशों में भी संस्था के 5 चैप्टर कार्य कर रहे है।

यह संगठन जन परिषद राष्ट्रीय स्तर की गैर राजनैतिक समाजिक संस्था है जो कि विगत 32 वर्षो से सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यो में सक्रिय होने के साथ साथ कई ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व संदर्भ ग्रर्थो का प्रकाशन कर चुकि। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जन परिषद संस्था से में भी कई वर्षो से जुडा हू संस्था रचनात्मक समाजिक कार्यो के माध्यम से लोगो को भलाई के कामो से जोडने के लिए एक नई दिशा देती है।

वही जन परिषद के माध्यम से मानव सेवा के लिए लगातार किये जा रहे प्रयास से इस सस्था से बडी संख्या में जुडकर लोग मानवीय आधार पर लोगो और देश की सेवा कर रहे हे। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व डीजीपी एनके त्रिपाठी द्वारा संस्था के सामाजिक एवं रचनात्मक किये जा रहे कार्यो पर विस्तार से रोशनी डालते हुए वहा उपस्थित गणमान्य नागरिको को मानव एवं राष्ट्र सेवा करने की अपील की।

आष्टा चैप्टर के अध्यक्ष अ रऊप खान लाला ने
जन परिषद के कार्यक्रम में पहुची मिस इंण्डिया हर्षल बजाज,मशहूर माडल टायटेनिक ब्यूटी रागिनी द्विवेदी के साथ संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व डीजीपी एनके त्रिपाठी संयोजक रामजी श्रीवास्तव वरिष्ट पत्रकार का रेस्ट हाउस पर जन परिषद चेपटर के अध्यक्ष अब्दुल रउफ खान लाला के नेतृत्व में पुष्प मालाओ से स्वागत किया। आयोजन के अध्यक्ष पूर्व मंत्री सोनकच्छ विधायक सज्जन वर्मा भी का भी नागरिको एवं उपस्थित जन परिषद सदस्यो ने जोरदार स्वागत किया।

कार्यक्रम में कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किये बगैर मरीजो को निशुल्क आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने एवं हजारो लोगो को राशन के साथ जरूरी खाद्यय सामग्री उपलब्ध कराने वाले कर्मवीर सेवा करने वाले पूर्व मंत्री सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा द्वारा आष्टा अस्पताल में आक्सीजन प्लांट हेतु अपनी विधायक निधी से 25 लाख रूपये देने,डॉ हेमन्त वर्मा,परवेज अली,आनन्द गोस्वामी,नीलम सोनी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व डीजीपी त्रिपाठी द्वारा सम्मानित किया गया। कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा करने के लिए नगर के कई समाज सेवियो का भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

कार्याक्रम में मुख्य रूप से सुशील संचेती, नरेन्द्र गंगवाल, दिनेश शर्मा, संजय जोशी, किरण रांका, जहुर मंसूरी, मो. सादिक, इसराइल मंसूरी, मश्कूर खान, शाहरूख अमलाहा, प्रवेश शर्मा, इसमाइल मंसूरी, गुलाब बाई ठाकुर, सीतारानी चौरासिया, हेमलता चौहान, नरेन्द्र कुशवाह, राजेन्द्र दरबार, खालिद पठान, सुनिल कटारा, सहित अन्य साथी उपस्थित थे। कार्याक्रम का संचालन सादिक खान द्वारा किया गया आभार प्रदर्षन जन परिषद आष्टा के अध्यक्ष अब्दुल रऊप खान लाला ने किया।

You missed

error: Content is protected !!