Spread the love

आष्टा। बिरसा मुण्डा जयंती कार्यक्रम,जनजाति गौरव दिवस पर कल 15 नवम्बर को जम्बुरी मैदान भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने विभिन्न जिलो के सहभागियों का आष्टा आगमन शुरू हो गया। विधायक रघुनाथसिंह मालवीय के नेतृत्व में आष्टा पहुचे सहभागियों की भव्य अगवानी कर स्वागत किया,परंपरागत नृत्य भी हुआ।

कल भोपाल में आयोजित विशाल कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्बोधित करेंगे।कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने बिरसा मुण्डा जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले विभिन्न जिलों के ऐसे सहभागी जो 14 नवम्बर की रात्रि में सीहोर जिले में विश्राम करेंगे उनमें बडवानी, धार-1,धार-2, बुरहानपुर, खंडवा, रतलाम, और मंदसौर जिलों के लगभग 22 हजार सहभागी सीहोर जिले की सीमा में आज रात्रि विश्राम हेतु रुकेंगे। आष्टा क्षेत्र में खंडवा जिले के करीब 5 हजार सहभागी आष्टा के शा.शहीद भगतसिंह कालेज एवं कोठरी में व्हीआईटी कालेज में आज रात्रि विश्राम करेंगे।

आज आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,एसडीएम विजय कुमार मंडलोई,एसडीओपी मोहन सारवान, जनपद प्रधान धारासिंह पटेल,सीईओ डीएन पटेल,टीआई अनिल यादव,तहसीलदार रघुवीरसिंह मरावी,रत्नेश नायब तहसीलदार अंकिता वाजपेयी अतुल शर्मा,शेखर चोधरी,सीएमओ नन्दकिशोर परसानिया,बीआरसीसी अजब सिंह ठाकुर सहित सभी अधिकारियों भाजपा कार्यकर्ता ने व्यवस्थाओं में सक्रिय देखे गये। विधायक एवं सभी अधिकारी वीआईटी कॉलेज कोठरी,शा कालेज आष्टा पहुचे एवं ठहरने वाले सहभागियों के ठहरने उनके सोने,भोजन,चाय पानी व अन्य व्यवस्थाओं को देखा, तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की।

आज रात्रि में खंडवा जिले से लगभग 125 बसो से 5 हजार  सहभागियों का रात्रि विश्राम शहीद भगतसिंह शा.महाविद्यालय आष्टा और व्ही आई टी कालेज कोठरी में रुकेंगे। आज रात्रि में सहभागियों का आष्टा आगमन होगा रात्रि में भोजन के बाद विश्राम करेंगे। प्रातः सभी को चाय नाश्ता कराया जायेगा। उन्हें भोजन के पैकेट दे कर सभी भोपाल के लिये रवाना होंगे। आष्टा कालेज में 2 हजार एवं कोठरी व्हीआईटी कॉलेज में 3 हजार सहभागियों के ठहरने की व्यवस्थाए की गई है।

You missed

error: Content is protected !!