Spread the love

आष्टा । बैंक ऑफ इंडिया की आष्टा शाखा में 35 वर्षो से विशेष सहायक के पद पर पदस्थ आष्टा के ही श्री मोहनलाल कनवजिया जो कि स्थानीय होने के कारण स्टॉफ के साथ साथ आने वाले लगभग सभी ग्राहकों के चहेते थे,वे 36 साल 3 माह 18 दिन का अपना सेवा काल पूर्ण होने पर

30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गये। मोहन जी 13 जनवरी 1988 को बिना गंज में ज्वाइन हुए थे। 36 साल की सर्विस में मोहन जी 35 साल आष्टा में ही पदस्थ रहे। और यही से वे सेवानिवृत्त हुए।


सेवानिवृत होने पर आष्टा शाखा में शाखा प्रबंधक श्री हरेंद्रसिंह ठाकुर के नेतृत्व में समस्त स्टाफ द्वारा विशेष सहायक श्री मोहन जी को स्टाफ की ओर से भावभीनी विदाई दी गई । वहीं स्टाफ परिवार की ओर से एवं सम्मानित ग्राहको की उपस्थिति में नगर की एक होटल में विशेष विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।

जिसमें उपस्थित बैंक अधिकारी श्री आलोक चक्रवर्ती भोपाल,श्री अरुण शर्मा सीहोर,शाखा प्रबंधक हरेंद्र ठाकुर आष्टा, सुमित अरोरा,जय आसवानी,मोहन ठाकुर, यामिनी शर्मा,दीक्षा गुप्ता,दीपा चांद,
विजय सोनी,
सुदामा प्रसाद, मनोज शर्मा,राजकुमार,शेजमल,घनश्याम विश्वकर्मा, रतनलाल सहित समस्त स्टॉफ ने शाखा में विदाई दी।

इसके पश्चात रात्रि में आयोजित बिदाई समारोह में विपिन बनवट, संजय सिंघवी,निर्मल रांका,नरेंद्र गंगवाल पत्रकार, सुशील संचेती पत्रकार,आलोक आर्य, नरेंद्र कुशवाहा,संजय सुराणा, सुरेंद्र पोरवाल, भगवती प्रसाद रावत, फूलचंद वर्मा, विक्रम सिंह ठाकुर,

भूपेंद्र राणा, भविष्य सुराणा,नगीन बोहरा, प्रवीण धड़ीवाल, परवेज कुरैशी, सुरेंद्र परमार,जितेंद्र जैन, सिताराम परमार,संतोष झंवर,प्रमोद राठौर, आंनद रांका,नरेंद्र पोरवाल, महेंद्र भूतिया,जगदीश खत्री,
सहित इंदौर,भोपाल, सीहोर डोडी,सोंडा, मैना सहित अन्य आसपास की बैंक शाखा का स्टाफ उपस्थित रहा।

error: Content is protected !!