Spread the love

सीहोर। सीहोर नगर भाजपा मंडल द्वारा मनकामेश्वर मन्दिर प्रांगण में शुक्रवार को प्रधानमंत्री का केदारनाथ से वर्चुअल उद्बोधन श्रवण कार्यक्रम आयोजित किया। उत्तराखंड केदारनाथ मंदिर आदि शंकराचार्यं की प्रतिमा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पण पर मनकामेश्वर मंदिर में महाकाल का मंडलाध्यक्ष प्रिंस राठौर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा अभिषेक किया गया।

सीहोर में राहुल कोठारी-सुदेश राय ने किया शुभारम्भ

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को वर्जुअल के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रवण किया। प्रधानमंत्री द्वारा 400 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की घोषणा केदारनाथ मंदिर परिसर से की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी,विधायक सुदेश राय,भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता भाजपा नगर मंड़ल अध्यक्ष प्रिंस राठौर के द्वारा आदि शंकराचार्यं के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

शाहगंज में सांसद श्री रमाकांत भार्गव ने किया अभिषेक

मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी एवं विधायक सुदेश राय भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता भाजपा वरिष्ठ नेता मान सिंह पंवार का भाजपा नगर मंड़ल अध्यक्ष प्रिंस राठौर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राहुल कोठारी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता उल्लास उमंग से कैसी भी परिस्थिति हो वो कार्य करता है।

नसरुल्लागंज में आलोक शर्मा-रवि मालवीय ने किया अभिषेक

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोविड और वैक्सीनेशन का कार्य समाज के साथ किया। हमारे धर्म संस्कार पर्वो को समझना होगा। निश्चित रूप से हम केदारनाथ बाबा शिव का आशिर्वाद लेते है। केदारनाथ में प्रधानमंत्री ने आज 400 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की घोषणा की है पिछले दिनों आदि शंकराचार्य की समाधी को नुकसान हुआ था पुन: निर्माण किया गया है। सभी ने प्रधानमंत्री के कार्यकम को गंभीरता से सुना।

सीहोर में प्रधानमंत्री को वर्चुअल सुना गया

कार्यक्रम को विधायक सुदेश राय ने भी संबोधित किया उन्होने कहा की प्रधानमंत्री ने आज उत्तराखंड केदारनाथ में अनेको जनहितैशी योजनाओं की घोषणा की है इसी प्रकार प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश को उन्नती के शिखर पर ले जा रहे है। मुख्यमंत्री की सेना के हम सब अंग है, हम सभी मिलकर निरंतर जनहित में कार्य करते रहेंगे और सीहेार विधानसभा क्षेत्र को भी उन्नती प्रगति की ओर ले जाएंगे।

नसरुल्लागंज में प्रधानमंत्री को वर्चुअल सुना गया


कार्यक्रम में प्रमूुख रूप से प्रदीप बिजोरिया,हरिओम शर्मा,कन्हैया लाल मालवीय, सुनिल लोवनिया सांसद प्रतिनिधि प्रदीप वशिष्ठ, ब्रजेश पाराशर,आशुतोष त्यागी जिला कार्यालय मन्त्री पंकज गुप्ता,नगर मंड़ल महामंत्री राजू बोयत, आशीष पचौरी, नगर मंडल कार्यालय मन्त्री नरेन्द्र राजपूत, राजेश परिहार, गुलशन जेन, सुदीप प्रजापति, देवी राम जाटव,राजा अग्रवाल, युवा मोर्चा महामंत्री भूपेंद्र पाटीदार, सन्नी कौशल, पम्पू वर्मा, अंकित राजपूत, प्रेम राय,हर्षा राठौर, बरखा वर्मा हद्रेश राठौर आदि शामिल रहे। अंत में आभार नगर मंडल कार्यालय मन्त्री नरेन्द्र राजपूत के द्वारा व्यक्त किया गया।

मनकामेश्वर मन्दिर सीहोर में आयोजित कार्यक्रम


“नसरुल्लागंज, शाहगंज में भी सम्पन्न हुए कार्यक्रम”
केदारनाथ, उत्तराखंड में दर्शन एवं 400 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण,भूमिपूजन के कार्यक्रम के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में आज सीहोर जिले के सीहोर नगर के साथ नसरुल्लागंज,शाहगंज के पातालेश्वर,मनकामेश्वर मन्दिर,शाहगंज में शंकर मन्दिर में सांसद रमाकांत भार्गव ने शाहगंज में

नसरुल्लागंज पहुचे आलोक शर्मा का स्वागत अभिनन्दन

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष आलोक शर्मा,पूर्व निगम अध्यक्ष गुरुप्रसाद शर्मा सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय,जिला उपाध्यक्ष लखन यादव, ने शाहगंज, नसरुल्लागंज शिव मन्दिर प्रांगण में भगवान शिव की पूजा,अर्चना,अभिषेक कर समस्त साथियो के साथ वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित हुए। इस अवसर पर सभी उपस्थित भाजपा नेताओं ने भगवान भोलेनाथ जी के दर्शन एवं पूजा अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि एवं कल्याण के लिए कामना की।

error: Content is protected !!