आष्टा। आज नगर के ग्रीन फील्ड कॉलेज आष्टा में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा 1 अक्टूंबर से शुरू हो कर 31 अक्टूंबर 2021 तक मनाये जाने वाले स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था के डायरेक्टर धर्मेन्द्र गौतम ने सभी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें सिंगल युज प्लास्टिक एवं पॉलीथीन का उपयोग हमारे दैनिक जीवन से कम करना होगा।
धर्मेन्द्र गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें हमारे जीवन में सभ्यता के साथ सादगी एवं दूसरों के प्रति उदारता का अनुसरण करना होगा। तभी हम इन लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते है। इसके बाद सभी एन.एस.एस. के स्वयं सेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई ग्रीन फील्ड के लक्ष्मीनारायण सेन के नेतृत्व में
ऋषभ विहार कॉलोनी में सिंगल युज प्लास्टिक, पॉलीथीन अन्य प्रकार के कचरे को उठाकर नगर पालिका आष्टा के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत चलने वाले वाहन में कचरे का निष्तारण किया तथा सभी से अपील की आप कचरा इधर उधर ना डाले, तथा सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग ना करें। सभी छात्र-छात्राओं प्राध्यापकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।